SA20 लीग का पहला क्वालीफायर आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले की विजेता टीम सीधे फाइनल में जगह बनाएगी। अंतिम लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में चार जीत दर्ज कीं और पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर प्लेऑफ में प्रवेश किया। उतार-चढ़ाव भरा रहा कैपिटल्स का सफर: केशव महाराज
मैच से पहले प्रिटोरिया कैपिटल्स के कप्तान केशव महाराज ने माना कि टीम का यह सीजन उतार-चढ़ाव से भरा रहा है।उन्होंने कहा, ‘हम अपने घरेलू मुकाबलों के नतीजों से निराश रहे। जब लय सबसे ज्यादा जरूरी थी, तब हमने उसे हासिल किया, फिर गंवाया और दोबारा संभाला। अब भी हम सभी विभागों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की तलाश में हैं। उम्मीद है कि सही समय पर हम अपने खेल के शीर्ष पर होंगे।’ 7 रन पर 5 विकेट, फिर भी जीत, टीम के जज्बे की मिशाल जोबर्ग सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने बेहद मुश्किल हालात से उबरते हुए जीत दर्ज की थी। टीम ने महज 7 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बावजूद मुकाबला अपने नाम किया। महाराज ने इसे टीम के जज्बे का बेहतरीन उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि दबाव के क्षणों में शेरफेन रदरफोर्ड और डेवाल्ड ब्रेविस की बल्लेबाजी निर्णायक साबित हुई। प्लेऑफ अनुभव पर भरोसा: ट्रिस्टन स्टब्स वहीं, सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स का कहना है कि उनकी टीम अपने प्लेऑफ अनुभव के दम पर फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी। दो बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप हर सीजन में प्लेऑफ में पहुंची है और अब तक खेले गए तीनों फाइनल में जगह बना चुकी है। टीम लगातार चौथी बार फाइनल खेलने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी। स्टब्स ने कहा,’हमारे कई खिलाड़ी पहले भी ऐसे बड़े मुकाबले खेल चुके हैं। उन्हें पता है कि दबाव में कैसे खेलना है और यही अनुभव हमारी सबसे बड़ी ताकत है।’ ____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी टी-20 सीरीज:ईशान किशन नंबर-3 पर उतरेंगे, न्यूजीलैंड से मुकाबला आज; सैमसन और अभिषेक ओपनिंग करेंगे भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को इस साल का पहला टी-20 मैच खेलेगी। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट मैदान पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। पूरी खबर
SA20 क्वालीफायर-1: सनराइजर्स ईस्टर्न केप vs प्रिटोरिया कैपिटल्स:जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी; केशव महाराज बोले- अनुभव का फायदा मिलेगा