राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सांख्यिकी अधिकारी (सांख्यिकी विभाग) भर्ती-2025 को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की। इसमें आयोग ने कहा- जिन कैंडिडेट्स के पास निर्धारित अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता और अनुभव नहीं है। वे अपना ऑनलाइन आवेदन विड्रा कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन लिंक 23 जनवरी से 3 फरवरी तक सक्रिय रहेगा। आयोग ने कहा- आवेदन वापस नहीं लेने वाले अपात्र कैंडिडेट्स को 3 वर्ष के लिए भर्ती परीक्षाओं से डिबार कर दिया जाएगा। इससे वे भर्ती परीक्षाएं नहीं दे पाएंगे। गलत जानकारी देने पर 3 साल के लिए होंगे डिबार
आयोग सचिव ने बताया- रैंडम सैंपल जांच में सामने आया है कि कुछ कैंडिडेट्स ने योग्यता न होने के बावजूद आवेदन कर दिया है। शैक्षणिक योग्यता के संबंध में संदेहास्पद आवेदकों को आगाह किया जाता है कि यदि ऐसे अभ्यर्थी अपात्र होने के बावजूद निर्धारित अवधि में आवेदन वापस नहीं लेते हैं, तो बाद में जांच के दौरान पकड़े जाने पर उन्हें 3 वर्ष के लिए भर्ती परीक्षाओं से डिबार कर दिया जाएगा। साथ ही भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के तहत दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है। यह है अनिवार्य योग्यताएं भर्ती (कुल 113 पद) के लिए मुख्य योग्यताएं इस प्रकार हैंः-
RPSC ने अपात्र-कैंडिडेट्स को आवेदन वापस लेने का दिया मौका:सांख्यिकी अधिकारी भर्ती में गलत जानकारी देने पर अभ्यर्थी 3 साल नहीं दे पाएंगे भर्ती परीक्षाएं