RCB चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL नहीं खेलेगी:नवी मुंबई-रायपुर होम ग्राउंड हो सकता है; बेंगलुरु विक्ट्री परेड में 11 लोगों की मौत हुई थी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) IPL 2026 में अपने घरेलू मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं खेलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार RCB के घरेलू मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, RCB के अधिकारियों ने IPL 2026 के लिए इन दोनों स्टेडियम को होम वेन्यू बनाने की योजना बनाई है। इसके तहत टीम 5 मैच नवी मुंबई और 2 मैच रायपुर में खेल सकती है। यह भी बताया जा रहा है कि RCB ने अभी तक कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) से चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने को लेकर कोई संपर्क नहीं किया है। दरअसल, 4 जून को बेंगलुरु में RCB के IPL विक्ट्री सेलिब्रेशन के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने इस स्टेडियम में बड़े आयोजनों को लेकर सख्त रुख अपनाया। इसी वजह से BCCI को विजय हजारे ट्रॉफी और विमेंस वर्ल्ड कप के कुछ मैच भी बेंगलुरु से बाहर शिफ्ट करने पड़े थे। पुणे में खेल सकती है RR मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स भी अपने घरेलू मैच इस बार पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेल सकती है, जबकि टीम का होम ग्राउंड जयपुर है। दरअसल, रॉयल्स ने प्राइवेट कंपनी से सर्वे कराया है। इसमें स्टेडियम की हालत काफी नाजुक बताई गई है। स्टेडियम को रिनोवेट कराने की बात कही गई है। किसी भी तरह के जोखिम से बचने के लिए राजस्थान रॉयल्स जयपुर से मैच शिफ्ट करना चाहती है। बेंगलुरु में भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी IPL 2025 का खिताब जीतने के बाद RCB ने 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में ट्रॉफी सेलिब्रेशन रखा था, लेकिन खराब प्लानिंग और भीड़ नियंत्रण की कमी के कारण हालात बिगड़ गए थे। इस दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट में हादसे का जिम्मेदार RCB को बताया गया था। इसमें कोहली का भी जिक्र था। कर्नाटक सरकार ने कहा कि RCB ने चिन्नास्वामी में आयोजित विक्ट्री परेड के लिए सरकार से कोई अनुमति नहीं ली थी। ————————- ये खबरें भी पढ़ें… बेंगलुरु भगदड़-RCB,इवेंट कंपनी और राज्य क्रिकेट संघ को जिम्मेदार बताया बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री डे परेड पर हुई भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार की ओर से बनाए गए जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा आयोग की रिपोर्ट शुक्रवार को सामने आई। इसमें स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए असुरक्षित बताया गया। पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *