RCB की चिन्नास्वामी स्टेडियम में AI कैमरा लगाने की मांग:350 कैमरे का खर्च खुद उठाएगी फ्रेंचाइजी; बेंगलुरु भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैचों के आयोजन को लेकर कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) को एक प्रस्ताव भेजा है। इसमें फ्रेंचाइजी ने स्टेडियम में भीड़ नियंत्रण को मजबूत करने के लिए 300 से 350 AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित कैमरे लगाने की पेशकश की है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 4.5 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है, जिसे RCB खुद उठाएगी। फ्रेंचाइजी के मुताबिक, इन कैमरों के जरिए दर्शकों की आवाजाही पर बेहतर निगरानी रखी जा सकेगी। एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर रियल टाइम मॉनिटरिंग से अवैध प्रवेश पर रोक लगेगी और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई संभव होगी। फ्रेंचाइजी का मानना है कि इससे मैच के दौरान फैंस की सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत होगी। पिछले साल IPL ट्रॉफी सेलिब्रेशन के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद स्टेडियम में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी। जांच रिपोर्ट में भीड़ प्रबंधन की गंभीर खामियों को हादसे की बड़ी वजह बताया गया था और इसके लिए RCB को भी जिम्मेदार ठहराया गया था। अवैध एंट्री रोकेगा RCB के मुताबिक, प्रस्तावित AI कैमरा सिस्टम वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट डाटा के जरिए काम करेगा। यह सिस्टम किसी भी तरह की अवैध एंट्री, घुसपैठ या संभावित सुरक्षा खतरे को पहले ही पहचान लेगा, जिससे समय रहते जरूरी कार्रवाई की जा सकेगी। इस पहल के लिए RCB ने टेक्नोलॉजी कंपनी स्टैक्यू के साथ साझेदारी की है। यह कंपनी ऑटोमेशन और डाटा आधारित तकनीकों के जरिए पहले भी सार्वजनिक सुरक्षा को मजबूत करने का काम कर चुकी है। रायपुर या पुणे में हो सकते हैं मैच अगर IPL 2026 के लिए एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को जरूरी सरकारी मंजूरी नहीं मिलती है, तो RCB अपने घरेलू मैच रायपुर या पुणे में कराने पर भी विचार कर रही है। नियमों के मुताबिक IPL शुरू होने से कम से कम एक महीने पहले फ्रेंचाइजी को अपने होम वेन्यू की जानकारी देनी होती है। IPL 2026 के मार्च के आखिर में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। टी-20 वर्ल्ड कप के मैच नहीं मिले फरवरी से मार्च के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी होना है, लेकिन जरूरी NOC नहीं मिलने के कारण एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को इस टूर्नामेंट का भी कोई मुकाबला नहीं मिल पाया है। इससे पहले भी BCCI को विजय हजारे ट्रॉफी और विमेंस वर्ल्ड कप के कुछ मैच बेंगलुरु से बाहर शिफ्ट करने पड़े थे। बेंगलुरु में भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी IPL 2025 का खिताब जीतने के बाद RCB ने 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में ट्रॉफी सेलिब्रेशन रखा था, लेकिन खराब प्लानिंग और भीड़ नियंत्रण की कमी के कारण हालात बिगड़ गए थे। इस दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट में हादसे का जिम्मेदार RCB को बताया गया था। इसमें कोहली का भी जिक्र था। कर्नाटक सरकार ने कहा कि RCB ने चिन्नास्वामी में आयोजित विक्ट्री परेड के लिए सरकार से कोई अनुमति नहीं ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *