RAS-2024 की इन्टरव्यू डेट घोषित, 1 दिसम्बर से होंगे शुरू:1096 पदों के लिए थी वैकेंसी, 2461 कैंडिडेट्स हुए मैंस में सलेक्ट

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने RAS-2024 के इंटरव्यू की डेट घोषित कर दी है। पहले चरण के इंटरव्यू 1 से 12 दिसम्बर तक होंगे। इंटरव्यू लेटर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड होंगे। बता दें कि यह वैकेंसी 1096 पदों के लिए है और 2461 कैंडिडेट्स इंटरव्यू के लिए सलेक्ट किए गए थे। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- ​साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां मय सभी मूल दस्तावेजों व उनकी फोटोकॉपी के साथ उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ एक नवीनतम पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो और एक मूल फोटो पहचान पत्र भी लाना होगा। इन दस्तावेजों के बिना किसी भी अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। फैक्ट फाइल – एक नजर आरएएस-2024 से संबंधित ये खबरें भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *