नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज यानी NBEMS ने NEET PG 2025 के लिए क्वालिफाइंग परसेंटाइल कम कर दिया है। अब जनरल कैटेगरी का रिवाइज्ड कटऑफ मार्क्स 7 परसेंटाइल और OBC, SC और ST का 0 परसेंटाइल हो गया है। -40 नंबर पर भी मिलेगा एडमिशन कट-ऑफ घटने के बाद अब NEET PG परीक्षा में -40 नंबर लाने वाले OBC, SC और ST कैंडिडेट्स तीसरे राउंड की काउंसिल करा सकते हैं। मंगलवार 13 जनवरी को NBEMS ने ऑफिशियल नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंजूरी के बाद फैसला NBEMS ने ये फैसला एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए राउंड 3 काउंसलिंग में ज्यादा उम्मीदवारों को शामिल होने का मौका देने के लिए लिया। रिवाइज्ड कट-ऑफ भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) की मंजूरी के बाद लागू की गई है। सीटें खाली रह जाने पर परसेंटाइल घटाया NBEMS ने बताया कि तीसरे राउंड की काउंसलिंग के दौरान खाली रह जाने वाली पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सीटों को भरने के लिए क्वालिफाइंग परसेंटाइल को कम किया गया है। हालांकि, यह बदलाव केवल काउंसलिंग की एलिजिबिलिटी से रिलेटेड है। इससे पहले जारी की गई NEET PG 2025 रैंक में कोई बदलाव नहीं होगा। NEET PG 2025 की संशोधित कट-ऑफ डिटेल्स जनरल और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी EWS दिव्यांग (PwBD) (इसमें सिर्फ जनरल कैटेगरी के दिव्यांग शामिल हैं) अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
(इसमें SC, ST और OBC के PwBD उम्मीदवार भी शामिल हैं) ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक NEET-PG काउंसलिंग के राउंड-2 पूरा होने के बाद अलग-अलग राज्यों के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में बड़ी संख्या में PG मेडिकल सीटें अभी भी खाली पड़ी हैं। ऐसे में NEET-PG के तीसरे राउंड की काउंसलिंग प्रोसेस के जरिए पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सीटें भरी जा रही हैं। कैंडिडेट्स के लिए जरूरी बातें सोशल मीडिया उड़ाया जा रहा मजाक
सोशल मीडिया पर ये कहकर मखौल उड़ाया जा रहा है कि अब -40 अंक लाने वाले लोग भी डॉक्टर बन सकेंगे। Voice Of Brahmins नाम के एक यूजर ने लिख है-
भारत विश्व गुरु बनने वाला है
NEET PG की कट ऑफ -40 कर दी गई हैं
अब -40 अंक लाने वाले लोग भी डॉक्टर बन सकेंगे। पहले भी NEET PG की कटऑफ 0 परसेंटाइल रही हैं
NEET PG की कट-ऑफ पहले भी ‘0 परसेंटाइल’ तक रह चुकी है। यह कभी-कभी खाली सीटों को भरने या काउंसलिंग में अधिक लोगों को शामिल करने के लिए सरकार द्वारा किया जाता रहा है। NEET PG 2023 में सभी कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 50 (जनरल), 45 (PwBD), 40 (SC/ST/OBC) परसेंटाइल था। बाद में स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर इसे 0 परसेंटाइल तक घटा दिया गया, यानी सभी उम्मीदवार काउंसलिंग में शामिल होने के योग्य माने गए। COVID-19 के बाद, जब बड़ी संख्या में PG मेडिकल सीटें खाली रह गई थीं, तब सरकार और NBEMS ने काउंसलिंग के अंतिम राउंड में कट-ऑफ काफी घटाई थी। ———————-
ये खबर भी पढ़ें… JEE Advanced के पैटर्न में हो सकता है बदलाव:परीक्षा में एडैप्टिव टेस्टिंग लाने का विचार, छात्रों की क्षमता के अनुसार होंगे सवाल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IIT एंट्रेंस एग्जाम का पैटर्न बदल सकता है। दरअसल, IIT काउंसिल ने JEE Advanced के पैटर्न में बदलाव करने का प्रस्ताव दिया है। IIT काउंसिल, IITs के संचालन की हाईएस्ट गवर्निंग बॉडी है, जिसमें सभी 23 IITs और केंद्रीय शिक्षामंत्री खुद शामिल हैं।
अब JEE Advanced को ‘एडैप्टिव टेस्टिंग (Adaptive Testing)’ के पैटर्न पर आयोजित करने का फैसला लिया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर…
NEET में -40 नंबर वाले भी बनेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर:NBEMS ने कट-ऑफ घटाकर जीरो परसेंटाइल किया; खाली सीटों के चलते फैसला