उत्तर प्रदेश की महिला क्रिकेटर को शादी का झांसा देकर आईपीएल खिलाड़ी पर होटल में रेप करने और मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने एसीपी आफिस में आला अधिकारियों से मिली और बातचीत कर अपनी शिकायत दी। पीड़िता मामले को लेकर लखनऊ में भी पुलिस अधिकारियों से मिल चुकी है। उधर, आईपीएल खिलाड़ी ने पिछले दिनों बाराबंकी कोतवाली में महिला क्रिकेटर के खिलाफ धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। क्या है मामला इसे समझे
पीड़िता हैदराबाद की रहने वाली हैं, वह उत्तर प्रदेश की क्रिकेट खिलाड़ी हैं। नोएडा सेक्टर 126 के एक पीजी में रहती हैं। मई 2025 में इंटरनेट मीडिया से आईपीएल खिलाड़ी के संपर्क में आईं थीं। आरोप है कि आईपीएल खिलाडी ने पहले दोस्ती की। फिर शादी करने का वादा किया। पीड़िता का दावा है कि दोनों जून 2025 से प्रेम संबंध में हैं। आरोप है कि 29 जुलाई को सेक्टर 135 के होटल में मिलने के लिए बुलाया। शादी करने का झांसा देकर रेप किया। शादी करने के बारे में पूछा तो आरोपित ने मारपीट कर वहां से भगा दिया। लखनऊ में विभूति खंड थाने में शिकायत शादी करने के बारे में पूछा तो आरोपित ने मारपीट कर वहां से भगा दिया। इसके बाद 15 सितंबर को लखनऊ में इकाना स्टेडियम के बाहर मिलने गई थी। विभूति खंड थाने में शिकायत दी थी। उसमें मेरे साथ मारपीट की थी। एक अन्य महिला ने दी धमकी
आरोप है कि 30 जुलाई को एक महिला ने खुद को IPL खिलाड़ी की प्रेमिका बताते हुए जान से मारने और निजी फोटो, वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी। उसके बाद कई बार अज्ञात नंबरों से फोन आए। पीड़िता का कहना है कि मामले में एक्सप्रेसवे थाना पुलिस से शिकायत कर चुकी हैं। आईपीएल खिलाड़ियों पर लग चुके हैं आरोप
पिछले दिनों आईपीएल खिलाड़ी यश दयाल पर रेप करने का आरोप लगा था। गाजियाबाद में एक युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस तरह के आरोप अन्य कई खिलाड़ियों पर लग चुके हैं। एक बार फिर आईपीएल खिलाड़ी पर इस तरह का दाग लगा है।
IPL खिलाड़ी ने महिला क्रिकेटर का रेप किया:नोएडा पुलिस से शिकायत में पीड़िता बोली- शादी का वादा करके रिलेशन बनाए, अब धमका रहा