इंडिया स्किल रिपोर्ट 2026 में कुछ चौंकाने वाले बदलाव सामने आए हैं। सबसे ज्यादा नौकरी देने के मामले में MBA की डिग्री पीछे हो गई है। कॉमर्स और वोकेशनल डिग्रीज नौकरी दिलाने के मामले में बेहतर हैं। 11 नवंबर 2025 को इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2026 रिलीज हुई थी। इस रिपोर्ट को एजुकेशनल टेस्टिंग सर्विस (ETS) ने कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII), ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE), एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) और Taggd के साथ मिलकर जारी किया था। Taggd एक टैलेंट हायरिंग और जॉब मार्केट एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म है। रिपोर्ट में सामने आए आंकड़ों से साफ है कि अब देश की अर्थव्यवस्था डिजिटल फर्स्ट की ओर बढ़ रही है और इसी कारण कंपनियों की जरूरतों में भी बदलाव आ रहा है। कोडर्स के बजाए डाटा और इंजीनियरिंग वालों को तरजीह रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि CS और IT ग्रेजुएट्स की लगातार बढ़ रही है। इसका कारण है कि कंपनियां बहुत तेजी से AI अपना रही हैं। इसी के साथ एडवांस्ड एनालिटिक्स और क्लाउड टेक्नोलॉजीस की डिमांड भी लगातार बढ़ रही है। दरअसल, आज के डिजिटल युग में कंपनियों को ऐसे ग्रेजुएट्स चाहिए जो परंपरागत कोडिंग से हटकर इंजीनियरिंग और डेटा को मिलाकर काम कर सकें। रिपोर्ट में सामने आया कि फ्रेशर्स को सबसे ज्यादा IT सेक्टर में काम मिलता है। 35% फ्रेशर्स को IT रोल्स में नौकरी मिल जाती है। यही कारण है कि IT और CS की फील्ड में रोजगार पर्सेंटेज लगातार अच्छा बना हुआ है। यही वजह है कि ये डिग्री वर्तमान में सबसे ज्यादा फ्यूचर प्रूफ बनी हुई हैं। स्टूडेंट्स के लिए साफतौर पर टेकनोलॉजी का क्षेत्र सबसे सुरक्षित है। खासतौर पर तब जब वो AI, डेटा या क्लाउड में से कुछ चुनें। बदलते मार्केट के साथ घट रही MBA की उपयोगिता रिपोर्ट के अनुसार जो सबसे बड़ा बदलाव देखा गया है वो MBA की डिग्री को लेकर है। पिछले साल तक MBA का रोजगार प्रतिशत 78% था, जो इस साल गिरकर 72.76% रह गया है। इसकी एक बड़ी वजह ये है कि अब कंपनियां सिर्फ मैनेजमेंट के लिए लोगों को नहीं रखना चाहती। अब उन्हें केवल मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स नहीं चाहिए। अब कंपनियों को ऐसे लोग चाहिए जिनके पास मैनेजमेंट के साथ-साथ बिजनेस चलाने की और डिजिटल स्किल्स भी हों। इंजीनियरिंग के बाद MBA करने वाले लोगों को सिर्फ MBA के मुकाबले ज्यादा तरजीह मिल रही है। अब परंपरागत MBA काफी नहीं है। MBA अब भी एक मजबूत डिग्री है लेकिन आज के वक्त में जनरल MBA से बेहतर स्पेशलाइजेशन वाला MBA है। नॉन टेक्निकल और वोकेशनल कोर्सेज में बढ़ रहा रोजगार कॉमर्स डिग्री का रोजगार प्रतिशत पहले से बेहतर हुआ है। बिजनेस एनालिटिक्स, फाइनेंस और ऑपरेशन्स एक्सपर्ट्स की डिमांड बढ़ी है। अब कॉमर्स सिर्फ काम चलाने वाला ऑप्शन नहीं रहा है। यह अब करियर की सीरियस राह है खासतौर पर अगर डिजिटल और एनालिटिकल स्किल्स के साथ कॉमर्स की पढ़ाई की जाए। इसके अलावा नॉन-IT साइंस स्ट्रीम्स का रोजगार प्रतिशत भी 61% हो गया है। वहीं आर्ट्स ग्रेजुएट्स का रोजगार प्रतिशत भी 55.55% है। इससे साफ है नॉन-टेक्निकल स्ट्रीम्स में लोगों की मांग बढ़ी है। स्किल-फर्स्ट हायरिंग का बढ़ा ट्रेंड रिपोर्ट में एक अच्छा ट्रेंड भी सामने आया है। ITI ग्रेजुएट्स का रोजगार प्रतिशत 45.95% और पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने वालों का रोजगार प्रतिशत 32.92% हुआ है। साफ है कि कंपनियां अब स्किल-फर्स्ट हायरिंग कर रही हैं यानी अब कंपनियां किसी को नौकरी देने या प्रमोशन देने से पहले डिग्रियां नहीं देखती बल्कि कर्मचारियों की स्किल देखती हैं। स्किल इंडिया रिपोर्ट 2026 में साफ है कि सिर्फ डिग्री लेने भर से कुछ नहीं होगा। बल्कि सही डिग्री के साथ आपको अपनी स्किल भी डेवलप करनी होगी। ——————————— ऐसी ही और खबरें पढ़ें… कहीं पैंट में बिच्छू डाला, कहीं मरने तक उठक-बैठक कराए:टीचर पीटे तो 10 साल तक सजा का कानून; साइकोलॉजिस्ट ने कहा-टीचर्स का साइकोमैट्रिक टेस्ट हो उत्तर-प्रदेश के सहारनपुर के एक स्कूल से बच्चे के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। मामला सहारनपुर के रामपुर मनिहारन क्षेत्र के चुनहेटी गांव के प्राथमिक विद्यालय का है। पूरी खबर पढ़ें…
CS, IT डिग्री वालों को नौकरी के चांस सबसे ज्यादा:जॉब दिलाने में MBA की डिग्री पिछड़ी- स्किल इंडिया रिपोर्ट 2026