CBSE 10वीं के एग्‍जाम पैटर्न में बदलाव:गलत जगह आंसर लिखा तो नंबर नहीं मिलेंगे; हिमाचल में पटवारी की 530 भर्तियां निकलीं

आज टॉप स्‍टोरी में CBSE बोर्ड 10वीं के क्वेश्चन पेपर्स में अहम बदलाव समेत अन्‍य खबरें। टॉप जॉब्‍स में हिमाचल प्रदेश में पटवारी सहित अन्य की 530 वैकेंसी समेत 3 नौकरियां। करेंट अफेयर्स में ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया बैन समेत 4 खबरें। टॉप स्टोरी 1. CBSE 10वीं के एग्‍जाम पैटर्न में बदलाव सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है। अब स्‍टूडेंट्स को साइंस और सोशल साइंस के पेपर अलग-अलग सेक्‍शन में हल करने होंगे और आंसर भी निर्धारित सेक्‍शन में देने होंगे। इस संबंध में बोर्ड ने एक डिटेल्‍ड नोटिस भी जारी किया है। पैटर्न में ये बदलाव 2026 की बोर्ड परीक्षा में लागू होंगे। बोर्ड का कहना है कि इससे कॉपियों का इवैल्‍यूएशन बेहतर तरीके से हो सकेगा। जवाब मिक्‍स होने पर नहीं मिलेंगे नंबर स्‍टूडेंट्स को आंसर शीट में साइंस के लिए तीन सेक्‍शन और सोशल साइंस के लिए चार सेक्‍शन बनाकर आंसर लिखने होंगे। हर सवाल का जवाब उसी संबंधित सेक्शन के लिए निर्धारित स्थान में ही लिखना होगा। किसी एक सेक्शन के उत्तर को दूसरे सेक्शन में लिखना या मिलाना नहीं है। यदि आंसर मिक्‍स किए गए, तो उनका मूल्यांकन नहीं किया जाएगा और कोई नंबर नहीं दिए जाएंगे। नोटिफिकेशन चेक करें… 2. केरल में नकली डिग्री, सर्टिफिकेट बनाने वाले रैके​​​​​ट का भंडाफोड़ 100% साक्षर राज्य केरल में पुलिस ने फेक सर्टिफिकेट और डिग्री बनाने वाले एक रैकेट का भांडा फोड़ किया है। इन दिनों इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, केरल और बेंगलुरु के कुछ कॉलेजों और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स ने शिकायत की थी कि उनकी नकली डिग्रियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी सिलसिले में मलापुरम जिला पुलिस ने एक रेड डाली। इसमें नकली सील लगी मेडिसिन, नर्सिंग और इंजीनियरिंग की 100 से ज्यादा डिग्रियां और मार्कशीट पुलिस को मिली हैं। यह रैकेट विदेश में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए नकली डिग्रियां बनाने का काम करता था। करेंट अफेयर्स 1. ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया बैन 10 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पूरी तरह से बैन कर दिया है। 2. इटली के डिप्टी PM भारत दौरे पर 10 दिसंबर को इटली के डिप्टी PM और फॉरेन अफेयर्स और इंटरनेशनल को-ऑपरेशन के मिनिस्टर एन्टोनियो तजानी नई दिल्ली आए हैं। 3. दिवाली UNESCO अमूर्त विश्व धरोहर घोषित 10 दिसंबर को UNESCO ने दिवाली को अमूर्त विश्व धरोहर घोषित किया है। 4. भारत-ब्रूनेई JWG की मीटिंग हुई टॉप जॉब्स 1. पंजाब आंगनवाड़ी में 6110 भर्ती के आवेदन की आखिरी तारीख पंजाब आंगनवाड़ी में वर्कर और हेल्पर के 6000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आज यानी 10 दिसंबर 2025 को आखिरी तारीख है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट wcd.punjab.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यह भर्ती डिस्ट्रिक्ट वाइज अलग-अलग पदों के लिए निकाली गई है। पंजाब आंगनवाड़ी भर्ती में केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को पंजाब का मूल निवासी होना जरूरी है। ऑनलाइन आवेदन लिंक 2. हिमाचल प्रदेश में 530 पदों पर भर्ती हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) की ओर से पटवारी के 530 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू होगी। फॉर्म में करेक्शन के लिए फीस के अलावा 100 रुपए अलग से देने होंगे।​​​​​​​ ऑफिशियल वेबसाइट लिंक 3. SSC जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती की फोर्स वाइज डिटेल जारी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और SSF में कॉन्स्टेबल जीडी और असम राइफल्स परीक्षा, 2026 में राइफलमैन (GD) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 1 दिसंबर 2025 से जारी है। SSC की ओर से अब इस भर्ती के लिए फोर्स वाइज डिटेल जारी कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। इन पदों में से 23,467 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। वहीं महिलाओं के लिए 2,020 पद आरक्षित हैं। फोर्स वाइज डिटेल : ऑनलाइन आवेदन लिंक ——————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *