BMC चुनाव में खाली पोलिंग बूथ देख विशाल ददलानी नाराज:युवा वोटर्स पर भड़के, बोले-ये शर्मनाक बात है, इसे देख हर भारतीय को दर्द होना चाहिए

महाराष्ट्र के 29 महानगरपालिका और मुंबई बीएमसी के लिए आज वोटिंग जारी है। सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने भी बीएमसी इलेक्शन में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और पोलिंग बूथ पर पब्लिक के न होने पर नाराजगी जाहिर की। पोलिंग बूथ के बाहर एक पत्रकार ने विशाल से इस चुनाव को लेकर उनकी उम्मीदें पूछी। जवाब में विशाल कहते हैं- “पिछले कुछ दिनों में जिस कदर हमारे शहर के हालत हुए हैं, अरमान है कि वो बेहतर होंगे। पत्रकार ने जब पूछा कि युवा मतदाताओं से वो क्या कहना चाहेंगे? इस पर विशाल ने कहा- “मैंने कहना बंद कर दिया है, जिसको आना है आओ। आपका देश है, आपका शहर है, आपकी जिम्मेदारी है। संभाल सको तो संभालो…वरना घर पर बैठो, जो भी कर रहे हो करो।” फिर विशाल ने पोलिंग बूथ पर अपने पीछे की खाली सड़क की ओर इशारा करते हुए कहा- “ये जो मुझे दिख रहा है। यहां पर जनता का नाम-ओ-निशान नहीं है। अंदर अधिकारी ज्यादा हैं, पब्लिक कम है। इतनी शर्मनाक बात है। ये देख के हर भारतीय को दर्द होना चाहिए। अगर हम अपना देश नहीं संभालेंगे उसकी जिम्मेदारी नहीं उठाएंगे तो जो हो रहा है वो होता रहेगा। जीतकर आने वाले कैंडिडेट से विशाल की क्या उम्मीदें हैं? इस पर उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं, जो जीतकर आए, वो सबसे पहले हवा, पानी और बेसिक जरूरतों पर काम करें। इंसान के जीने के लिए साफ हवा-पानी की जरूरत है। मुंबई देश का इकोनॉमिक सेंटर है। अगर यहां चीजें ठीक नहीं होंगी तो बाकी देश के हालात क्या होंगे? विशाल ने कहा- “मुंबई दुनिया के लिए हमारा शो पीस है। बाहर से लोग देखने आते हैं कि बड़ा भारतीय शहर कैसा होता होगा। यहां आकर जब वो कमियां देखते हैं तो बड़ी शर्मनाक बात है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *