BB 19, मिड वीक एलिमिनेशन में मृदूल हुए बेघर!:फरहाना भट्ट की भविष्यवाणी हुई सच, यूट्यूबर के फैंस भड़के, कहा- अमाल ट्रॉफी दे दो

बिग बॉस 19 सुर्खियों में है। जैसे-जैसे शो का फिनाले करीब आ रहा है, घर से बेघर होने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिड वीक एलिमिनेशन में यूट्यूबर मृदूल शो से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर फरहाना भट्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि मृदूल घर से बेघर हो जाएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि फरहाना कहती हैं, इस घर में कुछ लोग हैं जो मुझे थ्रेट नहीं लगते। उनमें सबसे ऊपर हैं अशनूर, मालती और मृदूल। इस पर शहबाज जवाब देते हैं, मृदूल तो बहुत बड़ा थ्रेट है। तभी अमाल कहते हैं, मेरा उसके साथ बॉन्ड बहुत अच्छा है, लेकिन एक परफॉर्मर या कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जाए तो उसे सपोर्ट करने वाली ऑडियंस बहुत बड़ी है। इस पर फरहाना आगे कहती हैं, याद रखना मेरी बात अमाल इस बार अगर मृदूल नॉमिनेशन में गिरा तो वह वापस नहीं आएगा। वहीं, जैसे ही यह खबर सामने आई कि मृदूल घर से बेघर हो गए हैं तो सोशल मीडिया पर फरहाना भट्ट की भविष्यवाणी की लोग तारीफ करने लगे। हालांकि, दूसरी ओर यूट्यूबर के फैंस इस खबर से काफी निराश नजर आए और उन्होंने Bigg Boss 19 को बायकॉट करने की मांग शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, अगर मृदूल नहीं तो बिग बॉस भी नहीं। दूसरे यूजर ने पोस्ट किया, हैशटैग बायकॉट बिग बॉस, हैशटैग अनफेयर एलिमिनेशन, हैशटैग बायस्ड शो। कुछ दर्शकों ने तो यहां तक कह दिया कि अब तो अमाल को ही ट्रॉफी दे दो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *