फिल्ममेकर प्रियदर्शन ने अक्षय खन्ना को बताया डार्लिंग:दृश्यम-3 कंट्रोवर्सी पर एक्टर का दिया साथ, बोले- वो कभी भी मूडी नहीं थे

धुरंधर के रिलीज के बाद से ही फिल्म में विलेन बने अक्षय खन्ना लाइमलाइट में हैं। अपनी परफॉर्मेंस के लिए सुर्खियां बटोर रहे अक्षय उस वक्त कंट्रोवर्सी में आ गए, जब उन्होंने ‘दृश्यम-3’ से खुद को अलग किया। एक्टर पर फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक और फिल्म ‘सेक्शन 375’ के राइटर ने गंभीर आरोप लगाए। दोनों ने एक्टर को मूडी और टॉक्सिक बताया। अब दिग्गज फिल्ममेकर प्रियदर्शन ने एक्टर को सपोर्ट किया है। मिड-डे को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में प्रियदर्शन ने अक्षय खन्ना के वर्क एथिक्स के बारे में बात की। डायरेक्टर ने पुराने दिनों को याद करते कहा कि जब वो अक्षय के साथ ‘डोली सजा के रखना’ करने जा रहे थे, तब कई लोगों ने अक्षय को लीड के तौर पर लेने से मना किया था। लोगों ने ये तर्क दिया कि वो उनके साथ काम करना बहुत मुश्किल है। साथ ही वो मूडी हैं। लेकिन जब प्रियदर्शन ने अक्षय के साथ काम किया तो उनकी राय एक्टर के बारे में बदल गई। प्रियदर्शन को अक्षय से उनकी पहली ही फिल्म से लगाव हो गया था। प्रियदर्शन ने कहा-“मुझे वो कभी मुश्किल नहीं लगे।” उन्होंने आगे बताया कि कैसे वो अक्षय को सुबह 5 बजे फोन करते थे और वो समय पर पहुंच जाते थे। प्रियदर्शन ने उन्हें ‘डार्लिंग’ बताते हुए कहा कि उन्होंने साथ में छह फिल्में कीं और कभी कोई कड़वाहट नहीं आई। प्रियदर्शन के मुताबिक, अक्षय को आलोचना की जरा भी परवाह नहीं है। अक्षय खन्ना और फिल्ममेकर प्रियदर्शन की साथ वाली फिल्मों की बात करें तो दोनों ने साल 1998 में पहली बार फिल्म डोली सजा के रखना में काम किया। उसके बाद हंगामा, हलचल, मेरे बाप पहले आप, आक्रोश जैसी फिल्में की हैं। दृश्यम-3 छोड़ने पर क्या कहा गया लगभग 15 दिन पहले डायरेक्टर और राइटर मनीष गुप्ता ने अक्षय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि एक्टर ने उन्हें फिल्म ‘सेक्शन 375’ से बाहर निकलवा दिया था। साथ ही, कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करते हुए दूसरी फिल्म साइन की। अचानक से कॉन्ट्रैक्ट में तय किए गए 2 करोड़ की रकम के बजाए 32.5 करोड़ रुपए की मांग करने लगे थे। वहीं, ‘दृश्यम-3’ के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने अक्षय खन्ना के बाहर होने पर रिएक्शन देते हुए उन्हें एक सोलो फिल्म बनाने की चुनौती दी थी। जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने एक्टर को लीगल नोटिस भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *