हाल ही में विशाल भारद्वाज की मल्टीस्टारर फिल्म ‘ओ रोमियो’ का टीजर रिलीज हुआ। इसमें शाहिद कपूर के बाद अगर किसी ने सबका ध्यान खींचा तो वो एक्ट्रेस फरीदा जलाल हैं। टीजर में फरीदा जलाल नए अंदाज में नजर आईं और उन्हें गाली बोलते हुए दिखाया गया। अब एक्ट्रेस ने इस पर बात की है। उन्होंने बताया कि विशाल भारद्वाज उनके फेवरेट डायरेक्टर के लिस्ट में शामिल थे और वो उन्हें मना नहीं कर पाईं। जूम को दिए इंटरव्यू में फरीदा बताती हैं- “विशाल मेरे घर आए और उन्होंने मुझसे पूछा कि आप गाली देंगी ना?” विशाल के सवाल पर अपना रिएक्शन शेयर करते हुए फरीदा ने कहा- “क्या आप इमैजिन कर सकते हैं? मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहूं। मैं इतनी अभिभूत थी कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिलने वाला था। नहीं रहने दीजिए, छोड़ दीजिए…मैं ऐसा बोलने वाली नहीं थी।” फरीदा आगे कहती हैं- “वो आदमी, जिसके साथ मैं हमेशा काम करना चाहती थी, मेरे सामने बैठा था। मैंने बस इतना ही कहा कि मैं नंगी-नंगी, गंदी-गंदी गालियां नहीं दूंगी। छोटी वाली, मामूली सी हो तो दे सकती हूं। मेरे हिसाब से यह ज्यादा अश्लील या गंदी नहीं थी। मैं मां-बहन तो नहीं बोलूंगी। वो हंसने लगे और मेरी बात समझ गए।” फरीदा ने अपने डायलॉग पर सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन को भी एड्रेस किया। उन्होंने कहा, “मैंने फिल्म में यह बात सिर्फ एक बार कही है और देखिए कितना हंगामा मच गया है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि हमारी प्यारी दादी/मां ने गाली दी। वो बचपन से मुझे देखते आए हैं और मैं भी ऐसे डायलॉग से दूर रही हूं। लेकिन किरदार ऐसा है। वो हमेशा गुस्से में रहती है। कैरेक्टर चुन लिया तो पूरी तरह डूबना पड़ता है।” विशाल भारद्वाज की ओ रेमियो 13 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। इसमें शाहिद कपूर के अलावा नाना पाटेकर, विक्रांत मेसी, अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल, तृप्ति डिमरी, दिशा पाटनी और तमन्ना भाटिया जैसे एक्टर्स ने काम किया है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। ये पहली बार होगा, जब विशाल और साजिद साथ काम कर रहे हैं।
‘ओ रेमियो’ में गाली बोलने पर फरीदा जलाल का रिएक्शन:बोलीं- मैं मां-बहन की गाली नहीं दे सकती, विशाल भारद्वाज के साथ काम करना सपना था