‘ओ रोमियो’ के टीजर में दिखा शाहिद का खतरनाक अंदाज:स्क्रीन पर तृप्ति डिमरी के साथ पहली बार रोमांस करेंगे, फैंस बोले-2026 शानदार होगा

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘ओ रेमियो’ का टीजर रिलीज हो गया। लगभग डेढ़ मिनट के एक्शन ड्रामा से भरे टीजर में शाहिद के अलावा, नाना पाटेकर, विक्रांत मेसी, अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल, तृप्ति डिमरी, दिशा पाटनी और तमन्ना भाटिया की झलक देखने को मिलती है। टीजर की शुरुआत शाहिद के आवाज से शुरू होती है। शाहिद का किरदार एक जहाज पर है, जो छोटू नाम पुकारते हुए अपना आपा खोता है। ‘ओ रेमियो’ में शाहिद अपने अब तक के किरदारों से एकदम हटकर काउबॉय लुक में नजर आ रहे हैं। उनके किरदार ने काउबॉय हैट के साथ जूलरी पहनी हुई है। पूरी बॉडी पर टैटू बना नजर आ रहा है। साथ ही, पूरे टीजर में शाहिद को गुंडों से लड़ते और गोलियां चलाते दिखाया गया है। शाहिद की एंट्री के बाद टीजर में एक-एक करके नाना पाटेकर, दिशा पाटनी, विक्रांत मेसी, तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी और बाकी किरदारों की एंट्री होती है। टीजर में फरीदा जलाल की एंट्री सरप्राइजिंग रही। उनका किरदार यह कहते हुए दिखाया गया है- ‘इश्क में आशिक तर जाए तो रोमियो हो। मर जाए तो चू…।’ फरीदा जलाल का ये डायलॉग फैंस को हैरान कर रहा है। ‘ओ रेमियो’ का टीजर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। शाहिद के फैंस को टीजर से ‘कमीने’ फिल्म की वाइब मिल रही है। कुछ फैंस इसे शाहिद का शानदार कमबैक बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि साल 2026 खतरनाक होने वाला है क्योंकि धुरंधर 2, ओ रोमियो, किंग, लव एंड वॉर, रामायण जैसी फिल्में रिलीज होंगी। विशाल भारद्वाज की ये फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। ये पहली बार होगा, जब विशाल और साजिद साथ काम कर रहे हैं। वहीं, शाहिद आठ साल बाद विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ‘कमीने’, ‘रंगून’ और ‘हैदर’ में साथ काम कर चुके हैं। ‘ओ रेमियो’ में शाहिद और तृप्ति डिमरी की जोड़ी भी फ्रेश है। दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *