वरुण धवन ने ऑपरेशन सिंदूर पर बात की:बॉर्डर 2 के इवेंट में कहा- हमारा देश हर खतरे का जवाब देना जानता है

एक्टर वरुण धवन ने शुक्रवार को फिल्म बॉर्डर 2 के गीत घर कब आओगे लॉन्च के दौरान ऑपरेशन सिंदूर और फिल्म बॉर्डर से जुड़े अपने बचपन के अनुभव शेयर किए। इवेंट के दौरान वरुण ने कहा कि जैसे सनी देओल ने अपने बचपन में फिल्म हकीकत देखी और उन्हें प्रेरणा मिली, वैसे ही उन्होंने भी बचपन में फिल्म बॉर्डर देखी थी। उस फिल्म ने उनके मन में भारतीय सशस्त्र बलों के लिए गहरा सम्मान पैदा किया। उन्होंने कहा कि तभी उनके दिल में यह इच्छा जगी थी कि एक दिन वह भी वर्दी में देश के लिए लड़ने वाले किरदार को निभाएं। वरुण ने बताया कि बॉर्डर सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि उसने पूरे देश में साहस, जोश और आत्मविश्वास जगाया। उस फिल्म ने दिखाया कि भारत कितना मजबूत और ताकतवर देश है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह कभी बॉर्डर फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनेंगे, या बॉर्डर 2 जैसे प्रोजेक्ट से जुड़ेंगे। हम जवाब देना जानते हैं: वरुण वरुण ने कहा कि स्टेज पर खड़े होकर जब उन्होंने चारों तरफ ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर देखे, तो उन्हें एहसास हुआ कि भले ही हमारा देश शांति, भाईचारे और प्यार का देश है, लेकिन कभी-कभी बॉर्डर जैसी फिल्में बनना भी बहुत जरूरी होता है। ऐसी फिल्मों के जरिए देश के युवाओं को बताया जाता है कि हमारे देश में हिम्मत और जज्बा है। अगर कोई हमारी जमीन की तरफ गलत नजर से देखेगा, तो हम जवाब देना जानते हैं। उन्होंने 1971 के युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि जब भारत किसी और देश को आजादी दिला सकता है, तो अपनी आजादी और सम्मान के लिए भी लड़ सकता है। कार्यक्रम के दौरान अंत में वरुण ने फिल्म का एक डायलॉग भी सुनाया, “इस बार हम बॉर्डर में घुसेंगे ही नहीं, हम बॉर्डर ही बदल देंगे।” डायलॉग सुनते ही दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं। दरअसल, पिछले साल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था। 22 अप्रैल को पहलगाम में 25 टूरिस्ट्स और एक लोकल की आतंकियों ने जान ली थी। इसके जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसमें पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया था। इस दौरान 100+ आतंकी मारे गए थे। ……………… फिल्म बॉर्डर 2 से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… बॉर्डर 2 के गीत घर कब आओगे का लॉन्च कार्यक्रम:अहान ने सनी देओल के पैर छुए, सोनू निगम ने जवानों के साथ गाना गाया राजस्थान के जैसलमेर में भारत–पाकिस्तान बॉर्डर के पास ऐतिहासिक लोंगेवाला–तनोट इलाके में फिल्म बॉर्डर 2 के गीत घर कब आओगे का लॉन्च कार्यक्रम आयोजित हुआ। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *