टीवी की दुनिया के हैंडसम हंक कृप कपूर सूरी अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करते हैं। स्टार प्लस के हिट शो ‘उड़ने की आशा’ में ट्रैफिक पुलिस की भूमिका निभाकर उन्होंने फिर से सुर्खियां बटोरीं। लेकिन अब उनकी निजी जिंदगी ने सबका ध्यान खींच लिया है। 11 साल की शादी के बाद कृप और उनकी पत्नी सिमरन कौर सूरी अलग हो चुके हैं। खुद एक्टर ने इसकी पुष्टि कर दी है। सिमरन की सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होते ही तलाक की अफवाहें उड़ीं। बीते साल भी दोनों के अलग रहने की बातें हुईं, लेकिन कृप ने इन्हें साफ नकार दिया था। टेली टॉक से बातचीत के दौरान में कृप ने बिना लाग-लपेट कहा- हां, हम अलग हो चुके हैं। बता दें कि कृप कपूर सूरी और सिमरन कौर सूरी ने साल 2014 में शादी की थी। साल 2020 में कृप कपूर सूरी और सिमरन कौर सूरी एक बेटी के पेरेंट्स बने थे। लेकिन शादी के 11 साल बाद दोनों कानूनी तौर पर अलग हो चुके हैं। हालांकि 2024 में तलाक की अटकलों पर कृप भड़क उठे थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “जब भी मैं कुछ शेयर करता हूं, वो दर्द सिर्फ मेरी पत्नी तक क्यों सीमित? हर कपल में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन हम साथ हैं।” अब ये बयान झूठा साबित हो गया। कृप की फैन फॉलोइंग को झटका लगा है। अब सवाल उठने लगे कि क्या उनके इस फैसले से उनकी बेटी के भविष्य पर असर पड़ेगा? इंडस्ट्री में शादियां टूटना आम हो गया है, लेकिन कृप का ये कदम चौंकाने वाला है।
11 साल बाद पत्नी से अलग हुए कृप कपूर:टीवी एक्टर ने 2014 में सिमरन कौर से शादी की थी, 2020 में बने थे पेरेंटस