ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान नए साल के खास मौके पर दिवंगत मां जरीन खान को याद कर बेहद भावुक हो गईं। उन्होंने 2025 का रीकैप शेयर कर कहा है कि इस साल ने उनसे सबसे कीमती इंसान छीन लिया है। सुजैन खान ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से मां के साथ बिताए यादगार पलों की झलक दिखाते हुए लिखा है, ‘2025, तुमने मेरा दिल तोड़ दिया। तुम मुझसे मेरी जिंदगी के सबसे-सबसे कीमती इंसान को छीन ले गए। लेकिन मैं एक-एक दिन करके आगे बढ़ना सीखूंगी। मेरे दिल में बसे मेरे फरिश्ते के प्यार, हौसले और ताकत के साथ। 2026, हम सब पर अपनी कृपा बनाए रखना। ताकि हम बेहतर तरीके से प्यार करना सीखें और खुद का एक बेहतर रूप बन सकें।’ देखिए सुजैन खान द्वारा शेयर की गईं मां की तस्वीरें- कई बार मां को याद कर भावुक हुईं सुजैन इससे पहले भी 17 दिसंबर को सुजैन खान ने मां को याद कर भावुक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंनें मां की तस्वीरें शेयर कर लिखा था, ‘मेरी मम्मी एंजेल। जब भी मैं आपका चेहरा सोचती हूं, सब कुछ थम-सा जाता है। आज आपकी आत्मा को हमसे बिछड़े हुए 40 दिन हो गए हैं। मैं धन्य हूं क्योंकि आपने मुझे अपना बनने के लिए चुना। मैं हर तरह से, हर दिन, हमेशा आपकी ही रहूंगी। आपकी याद हर पल आती है। आपकी हमेशा-हमेशा की बेबी गर्ल, सूजी।’ 7 नवंबर को हुआ था सुजैन खान की मां का निधन सुजैन खान और एक्टर जायद खान की मां जरीन खान का 7 नवंबर को निधन हो गया। जरीन 81 साल की थीं और लंबे समय से बीमार चल रही थीं। 8 नवंबर को जरीन खान का अंतिम संस्कार हुआ था, जिसमें पूरा परिवार भावुक नजर आया। ऋतिक रोशन भी सुजैन खान के परिवार के साथ इस मुश्किल समय में साथ रहे। एक्टर संजय खान से शादी करने से पहले जरीन हिंदू थीं। ऐसे में उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों से हुआ था। देखिए जरीन खान के अंतिम संस्कार की तस्वीरें-
नए साल में मां को याद कर भावुक हुईं सुजैन:कहा- 2025 ने मुझसे सबसे कीमती इंसान छीन लिया, तुमने मेरा दिल तोड़ दिया