लद्दाख में टैक्स-फ्री हुई फिल्म धुरंधर:उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने की घोषणा, कहा- मूवी लद्दाख की खूबसूरत लोकेशन्स को दिखाती है

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में टैक्स-फ्री हो गई है। इस फैसले की घोषणा शुक्रवार को उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने की। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। फिल्म ने दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने बताया कि फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग लद्दाख में की गई है। यह फिल्म लद्दाख की शानदार और खूबसूरत लोकेशन्स को बेहतरीन तरीके से दिखाती है, जिससे फिल्ममेकर्स को यहां शूटिंग के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि लद्दाख प्रशासन एक नई फिल्म पॉलिसी पर काम कर रहा है और भविष्य में यहां फिल्म बनाने वालों को पूरा सहयोग दिया जाएगा। फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के करीब एक महीने बाद फिल्म में कुछ बदलाव किए गए हैं, जो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार किए गए। मंत्रालय की ओर से फिल्म में दो शब्दों को म्यूट करने और एक डायलॉग में संशोधन करने को कहा गया था। इसके बाद फिल्ममेकर्स ने नया एडिटेड वर्जन तैयार किया। यह संशोधित संस्करण 1 जनवरी से दुनियाभर के सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों को डिस्ट्रीब्यूटर की ओर से ईमेल भेजकर डीसीपी बदलने की जानकारी दी गई थी। सूत्रों ने बताया कि म्यूट किए गए शब्दों में एक बलूच शब्द भी शामिल है। बता दें कि फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, संजय दत्त, राकेश बेदी और दानिश पंडोर जैसे कलाकारों ने काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *