टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अफगानिस्तान की टीम घोषित:राशिद खान कप्तान, इब्राहिम जदरान उपकप्तान; वेस्टइंडीज सीरीज से होगी वर्ल्ड कप की तैयारी

अफगानिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी राशिद खान को सौंपी गई है, जबकि इब्राहिम जादरान उपकप्तान होंगे। वर्ल्ड कप से पहले यह टीम UAE में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी। फजलहक फारूकी और गुलबदीन नईब की वापसी
टीम में तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी और ऑलराउंडर गुलबदीन नईब की वापसी हुई है। दोनों खिलाड़ियों को इससे पहले बांग्लादेश दौरे से बाहर रखा गया था। इसके अलावा मुजीब उर रहमान और नवीन-उल-हक को भी स्क्वॉड में जगह मिली है। नवीन-उल-हक पूरी तरह फिट
तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक चोट से उबर चुके हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। वे एशिया कप के दौरान फिटनेस कारणों से टीम से बाहर थे। अल्लाह गजनफर रिजर्व में
ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान के चयन के चलते युवा मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है। उनके साथ इजाज अहमदजई और जिया उर रहमान शरीफी भी रिजर्व सूची में शामिल हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल तक पहुंची थी टीम
पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने पहली बार सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। टीम ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश जैसी मजबूत टीमों को हराया था। वेस्टइंडीज सीरीज से तय होगा टीम कॉम्बिनेशन
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के CEO नसीब खान ने कहा, पिछले वर्ल्ड कप का प्रदर्शन हमारे लिए गर्व का विषय है। एशियाई परिस्थितियों में हम और बेहतर खेलने की उम्मीद कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से हमें सही टीम कॉम्बिनेशन तय करने में मदद मिलेगी। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज 19 से 22 जनवरी तक खेली जाएगी। ग्रुप और पहला मुकाबला
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में अफगानिस्तान को ग्रुप D में रखा गया है। ग्रुप में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, UAE और कनाडा शामिल हैं। अफगानिस्तान अपना पहला मैच 8 फरवरी को चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा ____________________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… कोलकाता की पिच को ICC ने संतोषजनक रेटिंग दी: भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच 3 दिन में खत्म हुआ, किसी पारी 200 नहीं बने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नवंबर 2025 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए टेस्ट मैच की पिच को ICC मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने ‘संतोषजनक’ रेटिंग दी है। इस रेटिंग के साथ ईडन गार्डन्स पर किसी तरह का कोई जुर्माना या कार्रवाई नहीं होगी। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *