विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में एक और मैच खेलते दिखेंगे। रविवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने इसकी पुष्टि की। उनके मुताबिक कोहली ने दिल्ली के लिए तीन मैच खेलने की बात कही है। BCCI के अनुसार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को कम से कम दो विजय हजारे मैच खेलने थे, लेकिन कोहली एक अतिरिक्त मैच भी खेलना चाहते हैं। कोहली 6 जनवरी को रेलवेज के खिलाफ उतरेंगे। यह मुकाबला बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होगा। पहले मैच में शतक लगाया
कोहली ने पहले दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले ही मैच में शतकीय पारी खेलते हुए 131 रन बनाए, जबकि दूसरे मुकाबले में उन्होंने 77 रनों की अहम पारी खेली। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। पहले मैच के दौरान कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वे लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज 16 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। कोहली ने यह आंकड़ा 330 पारियों में हासिल किया और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 391 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज
BCCI सूत्रों के अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम 8 जनवरी तक वडोदरा में जुटेगी। संभावना है कि कोहली एक दिन पहले पहुंचकर अभ्यास कर सकते हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी। हार्दिक-जसप्रीत को रेस्ट दिया जा सकता है
इस बीच खबर है कि हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत वनडे सीरीज से आराम दिया जाएगा। दोनों खिलाड़ी 7 फरवरी से शुरू होने वाले घरेलू टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी करेंगे।
कोहली विजय हजारे में एक और मैच खेलेंगे:पहले दो मुकाबले में 208 रन बनाए; रेलवेज के खिलाफ 6 जनवरी को उतरेंगे