सलमान खान के ईद मुबारक गाने पर डांस से विवाद:अंबाला में स्टूडेंट्स ने मुस्लिम ड्रेस पहनकर परफॉर्मेंस दी, हिंदू संगठन का स्कूल में हंगामा

हरियाणा के अंबाला में प्राइवेट स्कूल के एनुअल फंक्शन में एक्टर सलमान खान के ईद मुबारक गाने पर मुस्लिम ड्रेस में डांस करने पर विवाद हो गया। सोमवार को जैसे ही इसका वीडियो हिंदू संगठन के पास पहुंचा तो उन्होंने स्कूल में पहुंचकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। विवाद बढ़ता देख मौके पर पुलिस की टीमें पहुंचीं। हिंदू संगठन ने स्कूल प्रशासन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए। कुछ देर बाद हिंदू संगठन और स्कूल प्रशासन के बीच मीटिंग के बाद मामला शांत हुआ। स्कूल की तरफ से कहा गया कि उनका किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। अब सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला…. 3 दिन पहले हुए एनुअल फंक्शन
भारतीय पब्लिक स्कूल में तीन दिन पहले एनुअल फंक्शन आयोजित किया गया था। इस समारोह में छात्रों ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के गाने “मुबारक ईद मुबारक” गाने पर 2 मिनट की प्रस्तुति दी। प्रस्तुति के दौरान कुछ हिंदू बच्चे मुस्लिम वेशभूषा में दिखाई दिए। हिंदू नेता बोले- प्रिंसिपल-टीचरों पर कार्रवाई हो
स्टूडेंट्स की परफॉमरेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ सनातन टास्क फोर्स के पास पहुंच गया। सोमवार को सनातन टास्क फोर्स के कार्यकर्ता स्कूल के बाहर एकजुट हुए और जमकर नारेबाजी की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी राम शर्मा ने कहा कि वार्षिकोत्सव जैसे मंच पर हिंदू बच्चों को मुस्लिम वेशभूषा में प्रस्तुत करना गलत है। ये धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है। प्रिंसिपल और संबंधित टीचरों पर कार्रवाई होनी चाहिए। प्रिंसिपल बोले- आगे सावधानी बरती जाएगी
विरोध के दौरान हिंदू संगठन और स्कूल प्रिंसिपल के बीच काफी देर तक बातचीत चली। बैठक के बाद स्कूल प्रिंसिपल मनीष जैन ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य किसी भी धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को लेकर पूरी सावधानी बरती जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *