पटियाला में दिलजीत की फिल्म शूटिंग का विरोध:बेरिकेडिंग कर बाजार बंद किया; दुकानदारों को घुसने से रोका, दुकानों पर उर्दू के बोर्ड लगाए

पंजाब के पटियाला में मंगलवार को दुकानदारों ने दिलजीत दोसांझ की फिल्म की शूटिंग का विरोध किया। दुकानदारों का कहना था कि उनकी दुकानों के सामने उनकी बिना परमिशन के शूटिंग की जा रही है। पुलिस ने भी उन्हें दुकानों की ओर नहीं जाने दिया। दुकानदारों को इस बात की भी आपत्ति थी कि उनकी दुकानों के बोर्डों को दबाकर फिल्म वालों ने उर्दू भाषा में लिखे बोर्ड उनकी दुकान पर लगा दिए थे। हालांकि, दुकानदारों के विरोध से शूटिंग में कोई रुकावट नहीं आई। दिलजीत अपना काम खत्म कर निकल गए। इस विवाद पर उनकी टीम की ओर से भी बयान जारी नहीं किया गया है। क्या था पूरा मामला… बेरिकेडिंग के कारण ग्राहक होते रहे परेशान
एक दुकानदार ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस के अंडर यह एरिया आता है। पुलिस ने फिल्म की शूटिंग के लिए बाजार को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया। सुबह साढ़े 9 बजे तक शूटिंग चलती रही। जब दुकानें खोलने का वक्त था तो उन्हें दुकानें खोलने से रोक दिया गया। उसने कहा- ग्राहकों को भी बाजार में नहीं आने दिया जा रहा था, जिससे हमारा नुकसान हुआ। इसलिए, हमने विरोध जताया। हमसे किसी ने यहां शूटिंग की परमिशन नहीं ली। यह हमारी प्राइवेट प्रापर्टी है। हमें शूटिंग की सूचना तक नहीं दी गई। पटियाला के किला मुबारक में चल रही है शूटिंग
बता दें कि कुछ दिनों से दिलजीत की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पटियाला की विरासती इमारतों में चल रही है। किला मुबारक में भी फिल्म के कई सीन फिल्माए गए हैं। हालांकि, फिल्म कौन सी है और इसमें दिलजीत के साथ और कौन-कौन कलाकार हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *