हरभजन बोले-रोहित-कोहली के भविष्य का फैसला ऐसे लोग कर रहे:जिन्होंने खुद कुछ हासिल नहीं किया, अच्छे स्पिनर बनने के लिए 30-40 ओवर डालने पड़ते

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने उन लोगों पर निशाना साधा है जो रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्यूचर पर चर्चा कर रहे हैं। हरभजन का कहना है कि दुर्भाग्य यह है कि वो लोग इन दो खिलाड़ियों का फ्यूचर तय कर रहे हैं जिन्होंने खुद कुछ हासिल नहीं किया है। हरभजन UAE में चल रहे ILT20 सीजन 4 में एक्सपर्ट कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। उन्होंने बुधवार को मीडिया से बातचीत की। सवाल-जवाब में हरभजन पूरा प्रेस कॉन्फ्रेंस… सवाल: इस साल ILT20 में भारतीय खिलाड़ियों को देखकर कैसा लगा?
हरभजन: बहुत अच्छा लगा। इस बार दिनेश कार्तिक और पीयूष चावला जैसे खिलाड़ी आए हैं। इससे पहले यूसुफ पठान और रॉबिन उथप्पा भी खेल चुके हैं। जो खिलाड़ी हाल ही में रिटायर हुए हैं, वे यहां खेलने आ रहे हैं। हर साल यह टूर्नामेंट नई उम्मीदें लेकर आता है। सवाल: इस बार टूर्नामेंट में क्या नया है?
हरभजन: इस साल सऊदी अरब और कुवैत के खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। क्रिकेट हर जगह फैल रहा है। यूएई बोर्ड ने बहुत अच्छा काम किया है। दूसरे देशों के खिलाड़ियों को भी बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने और उनसे सीखने का मौका मिल रहा है। सवाल: विराट कोहली और रोहित शर्मा लगातार अच्छा खेल रहे हैं। क्या वे 2027 वर्ल्ड कप के लिए तैयार दिखते हैं?
हरभजन: वे हमेशा से ही शानदार खिलाड़ी रहे हैं। ऐसा कभी नहीं लगा कि वे फॉर्म में नहीं हैं। उन्होंने लगातार रन बनाए हैं और युवा खिलाड़ियों के लिए सही उदाहरण पेश किया है। वे अभी भी बहुत मजबूत खेल रहे हैं। सवाल: सीजन 1 से सीजन 4 तक आपकी जर्नी कैसी रही? और कौन-सी टीम सबसे मजबूत लगी?
हरभजन: सफर शानदार रहा है। आज की बल्लेबाजी देखकर लगता है कि अबू धाबी नाइट राइडर्स (ADKR) ने बहुत मजबूत टीम बनाई है। उन्होंने 233 रन बनाए, जो शारजाह में कम ही देखने को मिलता है। मुझे लगता है कि इस बार ADKR को हराना सबसे मुश्किल होगा। सवाल: भारतीय क्रिकेट में ट्रांजिशन को लेकर क्या सोचते हैं?
हरभजन: यह मेरी समझ से परे है। मैं शायद इसका जवाब न दे पाऊं क्योंकि मैं खुद एक खिलाड़ी रहा हूं और जो मैंने देखा है, वह मेरे साथ भी हुआ है। मेरे कई साथियों के साथ ऐसा हुआ है, लेकिन यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इस बारे में बात नहीं करते या इस पर कोई चर्चा नहीं करते। मुझे बहुत खुशी होती है जब मैं विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को अभी भी मजबूती से आगे बढ़ते हुए देखता हूं। यह थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे लोग इनके भविष्य के बारे में फैसला ले रहे हैं जिन्होंने कुछ खास हासिल नहीं किया है। सवाल: भारत में टेस्ट क्रिकेट की पिचों पर आपकी राय?
हरभजन: पिछले कुछ सालों में पिचें बहुत स्पिन-फ्रेंडली और कठिन बन गई हैं। इससे बल्लेबाजी मुश्किल होती है। हमें 5 दिन की अच्छी पिचों पर खेलना चाहिए। वरना फैंस भी निराश होते हैं और मैच 2-3 दिन में खत्म हो जाते हैं। सवाल: क्या खिलाड़ियों में पेशेंस (धैर्य) की कमी दिखती है?
हरभजन: हां, टी-20 क्रिकेट की वजह से पेशेंस कम हो गया है। टेस्ट क्रिकेट बचाना है तो अच्छी और बैलेंस्ड पिचें बनानी होंगी। तभी खिलाड़ी 5 दिन खेलने की सोचेंगे। सवाल: जैसा हम अभी देख रहे हैं, अनिल कुंबले, आप, फिर आर अश्विन, अपने पास हमेशा एक स्ट्राइक स्पिनर होते थे। अभी टीम इंडिया के पास अच्छे स्ट्राइक स्पिनर कम और सपोर्ट स्पिनर ज्यादा दिख रहे हैं। इस पर आप क्या सोचते हैं?
हरभजन: किसी स्पिनर को स्ट्राइक बॉलर बनाने के लिए उसे लंबे स्पेल डालने पड़ते हैं। 30–40 ओवर, ताकि वह 5 विकेट निकाल सके। अगर पिच बहुत ज्यादा स्पिन मददगार हो, तो कोई भी 5 ओवर में 5 विकेट ले सकता है। जो रूट ने भी एक बार ऐसी पिच पर सिर्फ 5 ओवर में 5 विकेट लिए थे। इससे साफ पता चलता है कि विकेट कैसी थी। इसमें किसी का अपमान नहीं है, लेकिन अच्छी पिच पर ऐसा नहीं हो सकता।हमने 20 साल क्रिकेट खेला है, इसलिए समझते हैं कि भारत में अब अच्छी, बैलेंस्ड पिचें बननी चाहिए। अच्छी पिचों पर ही असली बॉलर और असली स्किल दिखती है। बस यही कहना चाहता हूं। सवाल: UAE में लीग का क्या फायदा है?
हरभजन: लीग की वजह से लोकल खिलाड़ियों को बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है। इससे वे सीखते हैं और उनका खेल निखरता है। ILT20 ने खिलाड़ियों को बड़ा मंच दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *