विवादों के बीच सिलेक्टर ने कोहली-गंभीर से अलग-अलग बात की:रांची एयरपोर्ट का VIDEO वायरल; रायपुर वनडे से पहले हो सकती है मीटिंग

सिलेक्टर प्रज्ञान ओझा का विराट कोहली और कोच गौतम गंभीर से अलग-अलग बात करने का वीडियो वायरल हो रहा है। रांची एयरपोर्ट के इस वीडियो में ओझा पहले विराट के पास बैठकर उनकी बात ध्यान से सुनते हैं और फिर कुछ देर बाद दूसरी तरफ बैठे गंभीर के पास जाकर वही बात बताते दिखते हैं। यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है, जब खबरें हैं कि टीम मैनेजमेंट और सीनियर खिलाड़ियों के बीच बातचीत कम हो गई है। खासकर गंभीर, अजीत अगरकर और विराट-रोहित के बीच। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए BCCI अधिकारी रायपुर में होने वाले दूसरे वनडे से पहले मीटिंग कर सकते हैं।
वीडियो में गंभीर से दूरी पर भी चर्चा
वायरल वीडियो में जहां विराट कोहली और प्रज्ञान ओझा साथ बैठे बातचीत करते दिखते हैं, वहीं दूसरी ओर गौतम गंभीर काफी दूरी पर अकेले बैठे नजर आते हैं। इसी वजह से सोशल मीडिया पर यह सवाल उठने लगा है कि क्या कोहली और गंभीर के बीच दूरी बनी हुई है। इससे पहले ओझा की रोहित शर्मा से भी मुलाकात हुई थी, जहां दोनों ने हाथ मिलाया और मुस्कराकर बातें कीं। ओझा और रोहित मुंबई इंडियंस में साथ खेल चुके हैं और पुराने साथी रहे हैं। कल हो सकती है अहम बैठक
टीम मैनेजमेंट और सीनियर खिलाड़ियों के बीच कम होती बातचीत को देखते हुए BCCI ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाने की तैयारी की है। यह मीटिंग बुधवार को रायपुर में भारत–दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे से पहले हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार बैठक में BCCI सचिव देवजीत सैकिया, संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया, हेड कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर शामिल हो सकते हैं। सीनियर खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का सुझाव
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर चाहते हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अगले महीने शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लें। माना जा रहा है कि ओझा और विराट की बातचीत इसी मुद्दे से जुड़ी हो सकती है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट सीनियर खिलाड़ियों की उपलब्धता, फिटनेस और ग्रुप के माहौल को फिर से संतुलित करना चाहता है। रांची वनडे में विराट ने शतक लगाया था
रांची में 30 नवंबर को खेले गए पहले वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया था। इस मैच में विराट कोहली ने वनडे करियर का 52वां शतक जमाते हुए 135 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा ने लगातार तीसरा 50+ स्कोर दर्ज करते हुए 57 रन जोड़े। दोनों फिलहाल केवल वनडे क्रिकेट ही खेल रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कोहली और रोहित ने T20I से संन्यास ले लिया था और 2025 में वे टेस्ट क्रिकेट से भी अलग होने का फैसला कर चुके हैं। ———————–
क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
पाकिस्तान लीग के लिए मोईन अली ने भी IPL छोड़ा फाफ डू प्लेसिस के बाद अब इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने भी IPL 2026 से हटकर PSL 2026 में खेलने का फैसला किया है। चार दिनों में ऐसा कदम उठाने वाले वे दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *