पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नया गाना बरोटा रिलीज हो गया है। पहले 5 मिनट में ही गाने को 4 हजार से ज्यादा व्यू और 10 लाख कमेंट मिल चुके हैं। सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी घोषणा कर दी गई है। एक दिन पहले ही नए गीत बरोटा का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे फैंस का बेशुमार प्यार मिला है। 24 घंटे के अंदर ही टीजर को 34 लाख लोग देख चुके हैं। इस पर 10 लाख 60 हजार लाइक और 20 लाख 40 हजार कमेंट हो चुके हैं। सिद्धू की मौत के बाद ये उनका 9वां गाना रिलीज होने जा रहा है। सिद्धू के पिता बलकौर अभी सिद्धू मूसेवाला के होलोग्राम वर्ल्ड टूर की तैयारियों में भी जुटे हैं। ये शो जनवरी 2026 में रिलीज होगा। देखें गीत से जुड़े पोस्टर-वीडियो गीत के ‘बिहाइंड द सीन’ जारी सिद्धू मूसेवाला के नए गाने बरोटा को बनाने में लगी टीम ने बिहाइंड द सीन का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। गाने को बना रहे द किड स्टूडियो ने फाइनल एडिटिंग का काम करने का एक प्यारा सा बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो डालकर कहा है कि कुछ देर इंतजार करिए, तैयारी पूरी हो चुकी है। इसे लेकर फैंस में आने वाले गीत को लेकर और क्रेज बढ़ गया है। इस वीडियो पर कई कमेंट आ चुके हैं जिनमें फैंस लिखते हैं कि अब और इंतजार नहीं हो रहा। बेसब्री बढ़ती जा रही है। कोई नेड़े तेड़े नईं सी खब्बी खान जम्मेया, हो, अंबो जसवंती आले पोते नाल दा पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के नए गीत बरोटा के टीजर के बोले हैं…कोई नेड़े तेड़े नईं सी खब्बी खान जम्मेया, हो, अंबो जसवंती आले पोते नाल दा (जसवंत कौर के पोते जैसा आसपास कोई लाल पैदा नहीं हुआ था)। बता दें कि, कुछ दिन पहले सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सिद्धू का नया गीत रिलीज करने की घोषणा की थी। बलकौर सिंह ने बताया था कि 30 नवंबर से पहले-पहले सिद्धू का नया गीत बरोटा रिलीज होगा। इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और फाइनल एडिटिंग चल रही है। शुक्रवार को परिवार ने रिलीज का ऐलान कर दिया। मौत के बाद सिद्धू मूसेवाला का 9वां गीत मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को मानसा जिला के मूसा गांव में हुआ था। 29 मई 2022 को उनकी मानसा के जवाहरके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से परिवार सिद्धू के बर्थडे से लेकर समय-समय पर उनकी यादों से जुड़ा कोई न कोई इवेंट ऑर्गेनाइज करवाता है। मूसेवाला की मौत के बाद भी उनके फैंस में उनका पहले वाला ही क्रेज है। मौत के बाद सिद्धू मूसेवाला का ये 9वां गीत रिलीज होगा। इससे पहले सिद्धू मूसेवाला के 32वें जन्मदिन पर रिलीज हुई उनके तीन गीतों की एल्बम मूस प्रिंट 4 महीने में ही 100 मिलियन व्यू क्लब में शामिल हो गई थी।
सिद्धू मूसेवाला का नया सॉन्ग रिलीज:’बरोटा’ गाने को 5 मिनट में 10 लाख से ज्यादा लाइक, लोग बोले- चलो अब बिलबोर्ड पर मिलेंगे