हार्दिक पांड्या से सगाई पर मिहिका शर्मा ने तोड़ी चुप्पी:इंस्टाग्राम पर लिखा- मैं हर दिन अच्छी जूलरी पहनती हूं; प्रेग्नेंसी रूमर्स पर दिया मजेदार रिएक्शन

मॉडल मिहिका शर्मा पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में दोनों की साथ में पूजा करते हुए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस दौरान मिहिका डायमंड रिंग पहने नजर आईं, जिसके बाद से ही कयास लगाया जा रहा था कि दोनों ने इंगेजमेंट कर ली है। साथ ही ये भी खबरें आई थीं कि मिहिका प्रेग्रेंट हैं और दोनों जल्द शादी कर सकते हैं। अब इन खबरों पर मिहिका ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने एक बिल्ली की फोटो शेयर की और उस पर कैप्शन लिखा- ‘मैं इंटरनेट देख रही हूं, यहां डिसाइड हो गया है कि मेरी सगाई हो गई है। लेकिन बता दूं मैं हर दिन अच्छी जूलरी पहनती हूं।’ उन्होंने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर भी मजेदार रिएक्शन दिया है। इसके लिए माहिका ने एक व्यक्ति की खिलौना वाली कार चलाते हुए फोटो अपलोड की और लिखा- ‘क्या मैं प्रेग्नेंसी की खबरों को खारिज करने के लिए इसमें जाऊं?’ बता दें कि इसी साल अक्टूबर में हार्दिक ने अपने जन्मदिन के मौके पर मिहिका से अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। 2024 में नताशा स्टेनकोविच से हुआ तलाक हार्दिक पंड्या ने साल 2024 में सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविच से तलाक लिया था। दोनों की मुलाकात 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हुई थी, जिसके बाद उन्होंने उसी साल शादी कर ली थी। 30 जुलाई 2020 को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ। जुलाई 2024 में हार्दिक और नताशा ने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया। अब हार्दिक और नताशा मिलकर अपने बेटे अगस्त्य की परवरिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *