फिल्म ‘महा मुंज्या’ को लेकर हाल ही में अफवाहें उड़ रही थीं कि शरवरी वाघ की जगह प्रतिभा रांटा को फिल्म में लिया गया है। लेकिन डायरेक्टर आदित्य आदित्य सरपोतदार ने इस बात को पूरी तरह से गलत बताया है। उन्होंने News18 को दिए इंटरव्यू में साफ कहा कि यह खबर सिर्फ अफवाह है और ऐसी कोई भी चीज़ सच नहीं है। आदित्य आदित्य सरपोतदार ने बताया कि शरवरी वाघ और अभय वर्मा फिल्म की कोर टीम में शामिल हैं और शरवरी ‘मुंज्या’ परिवार का एक अहम हिस्सा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिभा रांटा की एंट्री जैसे कोई भी नया कास्टिंग इश्यू सही समय पर फिल्म की टीम की तरफ से घोषित किया जाएगा। इसलिए फिलहाल शरवरी वाघ फिल्म में लीड रोल में ही बनी रहेंगी। फिल्म ‘मुंज्या’ डायरेक्टर आदित्य आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी थी, जिसमें शरवरी वाघ के साथ अभय वर्मा, मोना सिंह, सत्यराज और अन्य कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म का सीक्वल ‘महा मुंज्या’ को लेकर भी दर्शकों के बीच उत्साह बहुत है, लेकिन शरवरी के हटाए जाने और प्रतिभा रांटा के आने की खबरें बेबुनियाद साबित हो गई हैं।
‘महा मुंज्या’ में बदल गई लीड एक्ट्रेस की कहानी:डायरेक्टर बोले- प्रतिभा रांटा नहीं, शरवरी वाघ फिल्म में लीड रोल में ही बनी रहेंगी