अरशद वारसी हाल ही में अपनी मां की आखिरी याद पर बात करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने बताया है कि उनकी मां का डायलिसिस चल रहा था और वो लगातार उनसे पानी मांग रही थीं। डॉक्टर्स ने उन्हें पानी पिलाने से साफ मना किया था। कुछ देर बाद जब मां का निधन हुआ तो अरशद वारसी बुरी तरह टूट गए। राज शमाणी के पॉडकास्ट में अरशद वारसी ने मां पर बात करते हुए कहा, ‘वह बस एक हाउसवाइफ थी जो अच्छा खाना बनाती थी और एक मां थीं। मेरी उनके बारे में एक आखिरी याद है जो बहुत भयानक याद है। वह भयानक याद मुझे हर समय सताती है। उन्हें किडनी फेलियर हुआ था। वह डायलिसिस पर थीं। डॉक्टर ने कहा था कि पानी मत पिलाना क्योंकि वह बार-बार पानी मांगती रहती थीं। मैंने कहा, “नहीं, मैं पानी नहीं दे सकता, आप जानती हो।” आगे अरशद ने कहा, ‘उस रात वह मुझे पुकार रही थीं। मैं आया और उनके पास बैठ गया। वह बार-बार मुझसे पानी मांगती रहीं। मैंने कहा, “नहीं, डॉक्टर ने कहा है पानी नहीं देना।” और फिर वह चल बसीं। उसने मुझे तोड़ दिया। उसने मुझे मार दिया। मैं सोच रहा था कि दूं या न दूं। और कहीं न कहीं ना एक छोटा सा हिस्सा मुझमें है जो शायद खुद को सांत्वना देता है और मुझे ठीक महसूस कराता है कि अगर मैंने उस दिन पानी दे दिया होता और फिर वो गुजर जातीं, तो मेरी बाकी जिंदगी ये सोचते हुए बीतती कि वो इसलिए मरीं क्योंकि मैंने पानी दिया।’ बता दें कि अरशद वारसी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जॉली एलएलबी 3 में नजर आए हैं। आने वाले समय में अरशद धमाल 4 और वेलकम टू द जंगल जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। ये दोनों ही फिल्में 2026 में रिलीज होने के लिए शेड्यूल हैं।
मरती हुईं मां को पानी नहीं दे सके अरशद वारसी:कहा- मुझे पुकार रही थीं, बार-बार पानी मांग रही थीं, मैंने कहा- नहीं दे सकता, वो चल बसीं