बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खैर ने कहा- काशी आकर मन प्रसन्न हो जाता है। शुक्रवार को अभिनेता अनुपम खेर काशी पहुंचे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन किए और हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। शिव मंत्र का जप करते हुए भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद लिया। उनके के साथ ज्योतिषाचार्य चंद्रमौली भी रहे। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद अनुपम खैर संकटमोचन हनुमान मंदिर भी पहुंचे। वहां उन्होंने बजरंगबली के दर्शन कर देश और परिवार की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंदिरों में दर्शन के दौरान उन्होंने पूरे श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की और कुछ समय तक ध्यान भी किया। हनुमान जी के दर्शन से आत्मिक शांति मिलती है अनुपम खैर ने कहा- काशी आकर उन्हें आत्मिक शांति की अनुभूति होती है। बाबा विश्वनाथ और संकटमोचन हनुमान जी के दर्शन से मन को विशेष सुकून मिलता है। आज के समय में देश और समाज के लिए सकारात्मक ऊर्जा, शांति और एकता की सबसे अधिक आवश्यकता है, इसी भावना के साथ उन्होंने प्रार्थना की है। अनुपम खेर को देखने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह अनुपम खैर के काशी आगमन की सूचना मिलते ही मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं में भी उत्साह देखने को मिला। कई लोगों ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं और उनका अभिवादन किया। अभिनेता ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए काशी की आध्यात्मिक महिमा की सराहना की। बनारस लिट फेस्ट में होंगे शामिल एक्टर अनुपम खैर आज से शुरू हो रहे बनारस लिट फेस्ट में भी शामिल होंगे। 30 जनवरी 2026 से एक फरवरी तक होने वाले तीन दिवसीय आयोजन में 200 से अधिक वक्ताओं, कलाकार, लेखक एवं परफाॅर्मर के साथ ही 50 देशों के लोग शामिल होंगे। ——————– ये खबर भी पढ़ें…
मेरठ में बेटियां बोलीं- अब्बू को फांसी दी जाए:शक की वजह से अम्मी को मार डाला; बच्चों की शक्ल भी नहीं देखना चाहते थे ‘हमारी अम्मी पाक थीं, निकाह के 20 सालों में आज तक अम्मी ने किसी की तरफ आंख उठाकर नहीं देखा। वो ताउम्र हम बच्चों, हमारे परिवार और अब्बू के लिए सोचती रहीं। अब्बू के जुल्म सहती रहीं, लेकिन अब्बू ने उन पर शक किया। उनको गलत समझा।पढ़ें पूरी खबर…
काशी पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर:बाबा विश्वनाथ और संकट मोचन मंदिर में दर्शन-पूजन किया, बोले-मन को शांति मिली