मल्हार पाटेकर ने शेयर की अजित पवार की तस्वीरें:नाना पाटेकर के फार्महाउस में दिखे पूर्व उपमुख्यमंत्री

नाना पाटेकर के बेटे मल्हार पाटेकर ने गुरुवार को दिवंगत अजित पवार को याद करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने पवार परिवार और पाटेकर परिवार के बीच पुराने रिश्ते की बात भी बताई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद पर रहे अजित पवार का बुधवार को विमान हादसे में निधन हो गया, जिसके बाद पूरे महाराष्ट्र में दुख का माहौल है। मल्हार ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें अजित पवार, नाना पाटेकर और उनके परिवार के साथ पुणे के पास स्थित फार्महाउस में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अजित पवार वहां प्राइवेट लंच के लिए गए थे और परिवार के साथ समय बिता रहे थे। ये तस्वीरें डोंजे इलाके में स्थित नाना पाटेकर के फार्महाउस की हैं।

अजित पवार को याद करते हुए मल्हार ने अपनी पोस्ट में लिखा कि अजित पवार का जाना उनके लिए निजी नुकसान है। उन्होंने कहा कि पवार उनके परिवार की तरह थे और हमेशा रहेंगे। उनके साथ बिताए गए पल कभी भुलाए नहीं जा सकते। मल्हार ने यह भी लिखा कि यह नुकसान कभी पूरा नहीं हो सकता।
अजित पवार अक्सर नाना पाटेकर के फार्महाउस पर आते थे। यहां वे नाना पाटेकर के साथ बैठकर खाना खाते और बातचीत करते थे। नाना पाटेकर ने कई बार सार्वजनिक मंचों पर अजित पवार की तारीफ भी की थी। उन्होंने कहा था कि पवार अपने काम को बिना दिखावे के करते थे और हमेशा जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ते थे। …………………. अजित पवार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… अजित पवार का अंतिम संस्कार, पत्नी ने गंगाजल चढ़ाया: बेटों ने मुखाग्नि दी, गन सैल्यूट दिया गया बारामती के काटेवाड़ी स्थित विद्या प्रतिष्ठान मैदान में गुरुवार को महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार का अंतिम संस्कार हो गया। उनके दोनों बेटों पार्थ और जय पवार ने मुखाग्नि दी। पत्नी सुनेत्रा पवार ने पति के पार्थिव शरीर पर गंगाजल चढ़ाकर अंतिम विदाई दी। इस मौके पर चाचा शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले, गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *