UGC कानून को मनोज मुंतशिर ने कहा काला कानून:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की अपील, कहा- एक को खुश करने के लिए दूसरे को थप्पड़ मत मारो

देशभर में UGC (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन) बिल 2026 के खिलाफ देशभर में विरोध जारी है। अब मनोज मुंतशिर ने भी इसे काला कानून कहा है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसे रद्द करने की अपील की है। मनोज मुंतशिर ने ऑफिशियल X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा, अगर किसी बाग में एक पौधा छोटा रह गया, तो इसका मतलब ये तो नहीं कि प्रोटेक्शन और समानता के नाम पर दूसरे पौधों को ऊपर से काट दिया जाए। अतीत का पन्ना बंद हो चुका है, 21वीं सदी के जिस दौर में हम जी रहे हैं, वो जातियों की विदाई का समय है। आगे मनोज मुंतशिर ने कहा, मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी से 140 करोड़ भारतवासियों की तरफ से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि हम सब के लिए आप पिता समान हैं। एक बच्चे को खुद करने के लिए दूसरे को बेवजह थप्पड़ मत मारिया। आपकी ममता और स्नेह पर हम सबका बराबर अधिकार है। यूजीसी का काला कानून वापस ले लीजिए। हमारी एकता को कमजोर होने से बचा लीजिए। अगर इस देश में जातियां जीत गईं तो भारत हार जाएगा।
क्या है UGC कानून, जिस पर हुआ विवाद? UGC (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन) ने हाल ही में एक नया बिल पास किया है, जिसके अनुसार हर सरकारी और प्राइवेट विश्वविधालय और कॉलेजों में पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए एक कमेटी बनाई जाए। ये कमेटी उस वर्ग के स्टूडेंट के साथ होने वाले जातिवाद, नस्लवाद को रोकने के लिए गठित होगी, जिसमें स्टूडेंट्स शिकायत कर सकते हैं। इससे जनरल कोटा को बाहर रखा गया है, जिससे पूरे देश में आक्रोश है। कई जनरल कोटा वाले स्टूडेंट्स इस बिल के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। जनरल कोटा में डर है कि इस कमेटी का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *