श्वेता तिवारी संग शादी की अफवाहों पर भड़के विशाल सिंह:बोले-अब बहुत हो गया, एक्टर ने लीगल एक्शन की भी बात कही

टीवी एक्टर विशाल आदित्य सिंह ने लीगल एक्शन लेने की बात कही है। यह उन अफवाहों के चलते है, जिनमें उनका नाम गलत तरीके से एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के साथ जोड़ा गया। दरअसल, सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि श्वेता तिवारी ने विशाल आदित्य सिंह से तीसरी शादी कर ली है। इस पोस्ट के सामने आते ही विशाल भड़क गए। बता दें कि विशाल और श्वेता ने टीवी शो बेगूसराय (2015-2016) में साथ काम किया था। तभी से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है और विशाल श्वेता को मां की तरह मानते हैं। ईटाइम्स से बातचीत में विशाल ने कहा, “पहले भी सोशल मीडिया पर श्वेता जी और मुझे लेकर अफवाहें फैली थीं, लेकिन मैंने उन्हें नजरअंदाज कर दिया था। अब बात बहुत ज्यादा आगे बढ़ गई है। सब जानते हैं कि मैं उन्हें ‘मां’ कहकर बुलाता हूं, और इसके लिए किसी सफाई की जरूरत नहीं है। फिर ऐसी बेवजह और बेतुकी बातें क्यों पोस्ट की जा रही हैं? मैं ऐसी अफवाहें फैलाने वालों को चेतावनी दे रहा हूं। मुझे मजबूरन लीगल एक्शन लेना पड़ेगा।” विशाल ने यह भी कहा कि इस तरह की गलत जानकारी का असर सिर्फ उन दोनों तक सीमित नहीं रहता, बल्कि उनके परिवारों पर भी पड़ता है। उन्होंने कहा, “किसी के परिवार को ऐसे सवालों के जवाब क्यों देने पड़ें? मेरे परिवार को पता है कि श्वेता जी के साथ मेरा रिश्ता कैसा है, और हमारे आसपास के लोग भी यह जानते हैं। फिर भी, जो लोग सच्चाई जानते हैं, उन्होंने भी मेरे माता-पिता से पूछना शुरू कर दिया कि क्या यह सच है। यह बहुत परेशान करने वाला है।” श्वेता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए विशाल ने कहा, “हमारी दोस्ती बहुत गहरी और सम्मान से भरी है। वह मेरे लिए मां, बहन, मौसी और दोस्त-सब कुछ हैं। मैं अपनी जिंदगी की हर बात उनसे खुलकर कह सकता हूं, क्योंकि वह मुझे समझती हैं। मुझे सबसे ज्यादा परेशानी इस बात से होती है कि मुझे बार-बार दुनिया को हमारे रिश्ते की सफाई देनी पड़ती है।” यह पहली बार नहीं है जब ऐसी अफवाहें सामने आई हैं। साल 2024 में भी श्वेता और विशाल की फेक शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इस पर विशाल ने कहा, “अब बहुत हो गया है। अगर यह सब आगे भी चलता रहा, तो जो लोग झूठी और बदनाम करने वाली बातें फैला रहे हैं, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा। सिर्फ इसलिए कि हम पब्लिक फिगर हैं, इसका मतलब यह नहीं कि हमारे बारे में बेबुनियाद अफवाहें फैलाई जाएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *