मॉरिस बोले- साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स की फिटनेस चिंता:टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टाइट शेड्यूल में यही चुनौती; SA20 में कमेंटरी कर रहे

साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा कि SA20 लीग में वर्ल्ड कप के लिए चुने गए खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन लगातार मैचों की वजह से चोट का खतरा भी बढ़ा है। अफ्रीका ने दो बदलाव किए
साउथ अफ्रीका ने गुरुवार को अपनी टी-20 वर्ल्ड कप टीम में दो बदलाव किए। रायन रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स को टीम में शामिल किया गया है। वहीं टोनी डी जोरजी और डोनोवन फरेरा SA20 के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके अलावा डेविड मिलर एलिमिनेटर मैच नहीं खेल पाए। तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने क्वालिफायर में सिर्फ दो ओवर डाले, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस उंगली में चोट के कारण परेशान हैं। शेड्यूल टाइट है- मॉरिस
मॉरिस ने कहा कि शेड्यूल काफी टाइट है। खिलाड़ी रोजाना मैच खेलते हैं, ट्रैवल करते हैं और रिकवरी का समय बहुत कम मिलता है। उन्होंने कहा कि यही हाल IPL जैसे टूर्नामेंट में भी होता है। ऐसे में मैन मैनेजमेंट सबसे अहम हो जाता है, लेकिन जीत की लय में चल रही टीम में रोटेशन करना आसान नहीं होता। मानसिक थकान से खुद निपटना होता है
SA20 में कमेंट्री कर रहे मॉरिस ने कहा कि खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक थकान से खुद ही निपटना पड़ता है। प्रोफेशनल खिलाड़ी हालात के हिसाब से रास्ता निकाल लेते हैं। रबाडा की तारीफ की
मॉरिस ने वर्ल्ड कप टीम में शामिल खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि बड़े टूर्नामेंट से पहले इससे बेहतर तैयारी नहीं हो सकती। उन्होंने तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की भी सराहना की, जो पसली की चोट से लौटने के बाद अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। स्पिनरों को लेकर उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में उनकी भूमिका अहम होगी। केशव महाराज और जॉर्ज लिंडे की जोड़ी असरदार साबित हो सकती है। उनके मुताबिक, बल्लेबाजों के अनुकूल पिचों पर भी साझेदारियां तोड़ने का काम अक्सर स्पिनर ही करते हैं। ————————
SA-20 से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
जोबर्ग सुपर किंग्स SA20 सीजन-4 से बाहर जोहानसबर्ग सुपर किंग्स की टीम SA20 सीजन-4 की खिताबी रेस से बाहर हो गई है। गुरुवार को सेंचुरियन में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में उसे पार्ल रॉयल्स ने 36 रन से हरा दिया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *