फिल्म ओ रोमियो का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है, जबकि फिल्म में शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, अरुणा ईरानी, फरीदा जलाल और अविनाश तिवारी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। ट्रेलर देखने के बाद कहा जा सकता है कि यह सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि जुनून, त्याग की भी कहानी भी है। ट्रेलर में प्यार, धोखा, बदला और हिंसा के गहरे रंग दिखाई देते हैं। शाहिद कपूर एक इंटेंस और खतरनाक किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं, तृप्ति डिमरी एक मजबूत और इमोशनल किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर के डायलॉग जैसे- “हम आपके हैं कौन? माधुरी दीक्षित”, “जब कहूंगा, नाचना पड़ेगा”, “उस्तरा से पंगा नहीं लेने का” और “शरीर से आत्मा काट के ले जाता है” ने ध्यान खींचा है। देखें ट्रेलर की झलक तृप्ति ने शाहिद की तारीफ की
आज फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च इवेंट का आयोजन भी हुआ। इवेंट में शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी और नाना पाटेकर मौजूद रहे। इवेंट के दौरान तृप्ति डिमरी ने शाहिद कपूर के साथ काम करने के अनुभव को शेयर करते हुए उन्हें शानदार और बेहद सपोर्टिव को-स्टार बताया। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के जरिए शाहिद के साथ काम करने का उनका सपना पूरा हुआ है।
फिल्म ओ रोमियो का ट्रेलर रिलीज:शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की दिखी इंटेंस केमिस्ट्री, नाना पाटेकर के किरदार ने भी खींचा ध्यान