सोनीपत पहुंचे फिल्म बॉर्डर 2 के एक्टर सुदेश बेरी:कर्नल होशियार सिंह को किया नमन; बोले-जंग में किसी की जीत नहीं होती

बॉलीवुड की चर्चित युद्ध आधारित फिल्म बॉर्डर 2 में नायब सूबेदार मथुरादास का दमदार किरदार निभाने वाले एक्टर सुदेश बेरी शुक्रवार को सोनीपत पहुंचे। शहर के गांधी चौक स्थित ट्रेडिंग गुरुकुल इंस्टीट्यूट में उनका भव्य स्वागत किया गया। एक्टर ने कहा कि जंग में किसी की जीत नहीं होती है, आमने सामने वाले दोनों ही हारते हैं। असली जीत शांति में ही है। इस मौके पर न सिर्फ फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर चर्चा हुई, बल्कि सुदेश बेरी के हाथों संस्थान की नई ट्रेडिंग एप्लिकेशन भी लॉन्च कराई गई। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति, शहीदों के बलिदान और युवाओं के भविष्य को लेकर भावुक और प्रेरणादायक बातें सामने आई। किरदार देख तालियां बजाने को होंगे मजबूर फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर बातचीत करते हुए सुदेश बेरी ने कहा कि बॉर्डर 1 में जितने भी जवान शहीद हुए थे, बॉर्डर 2 में उन सभी को सम्मान देने के लिए उनका एक-एक शॉट रखा गया है। उन्होंने कहा कि जब दर्शक उनका किरदार देखेंगे तो तालियां बजाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म में जब उनका किरदार घर से वापस ड्यूटी जॉइन करने के लिए निकलता है, तो सबसे पहले वही शहीद होता है, जो दर्शकों को अंदर तक झकझोर देगा। असली जीत शांति में है- सुदेश बेरी अभिनेता ने शहीदों को लेकर भावुक बयान देते हुए कहा कि अगर अमेरिका या किसी अन्य देश का एक भी मरीन शहीद होता है, तो उसकी पूरी वैल्यू की जाती है। हमारे देश में अगर एक शहीद होता है, तो दुश्मन को उसके बदले एक हजार जान देनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जंग में किसी की जीत नहीं होती है, आमने सामने वाले दोनों ही हारते हैं। असली जीत शांति में ही है। बॉर्डर 2 की टिकट फ्री करने का ऐलान कार्यक्रम के दौरान ट्रेडिंग गुरुकुल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर की ओर से बॉर्डर 2 की टिकट फ्री करने का ऐलान किया गया। इस घोषणा पर सुदेश बेरी ने भी तालियां बजाकर उनका स्वागत किया और इस पहल की सराहना की। कर्नल होशियार सिंह के बलिदान को नमन सोनीपत के वीर सपूत कर्नल होशियार सिंह के किरदार को लेकर सुदेश बेरी ने कहा कि इस भूमिका को अभिनेता वरुण धवन ने अच्छे तरीके से निभाया होगा, हालांकि उन्होंने अभी फिल्म नहीं देखी है। उन्होंने कर्नल होशियार सिंह के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि ऐसे वीर बहादुर हमारे देश में पैदा होते रहने चाहिए, क्योंकि उन्हीं की बदौलत देश सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि जब देश में ऐसे बहादुर बेटे होते हैं, तभी हम गर्व से कह सकते हैं-एक देश, एक नारा, भारत देश हमारा। सुदेश बेरी का भव्य स्वागत, एप लॉन्च सोनीपत पहुंचने पर ट्रेडिंग गुरुकुल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर रविन्द्र भारद्वाज और स्टाफ ने सुदेश बेरी का फूल-मालाओं और तालियों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अभिनेता ने संस्थान की नई एप्लिकेशन लॉन्च की, जिसके माध्यम से अब लोग घर बैठे प्रोफेशनल तरीके से स्टॉक मार्केट और फाइनेंशियल ट्रेडिंग सीख सकेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और निवेश से जुड़े लोग मौजूद रहे। ट्रेडिंग गुरुकुल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर रविंद्र भारद्वाज ने बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से सोनीपत में स्टॉक मार्केट और फाइनेंशियल ट्रेडिंग की शिक्षा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नई एप्लिकेशन को सुदेश बेरी के माध्यम से लॉन्च कराया गया है, ताकि घरेलू महिलाएं, युवा और अन्य लोग घर बैठे ही प्रोफेशनल तरीके से अपनी करियर ऑपरच्युनिटीज को आगे बढ़ा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *