फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने शनिवार रात अपना 65वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। यह एक ग्रैंड सेलिब्रेशन था। यह पार्टी टिप्स फिल्म्स के 30 साल और टिप्स म्यूजिक के 45 साल पूरे होने का जश्न भी थी। इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे। आमिर खान अपनी पार्टनर गौरी स्प्रैट के साथ नजर आए। दोनों हाथ पकड़कर वेन्यू में एंट्री करते दिखे। इसके अलावा पार्टी में वरुण धवन, मृणाल ठाकुर, सिद्धांत चतुर्वेदी, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, सोनाली बेंद्रे और कई अन्य सितारे भी नजर आए। डिनो मोरिया, अमीषा पटेल, अमृता राव, डेविड धवन, आशुतोष गोवारिकर, मुकेश छाबड़ा, ईशान खट्टर और वीर पहाड़िया भी इस खास पार्टी का हिस्सा बने। कौन हैं रमेश तौरानी रमेश तौरानी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर और टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उन्होंने 1980 के दशक में अपने भाई कुमार एस. तौरानी के साथ म्यूजिक प्रोडक्शन के क्षेत्र से करियर की शुरुआत की और बाद में फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखा। अपने बैनर तले उन्होंने कई फिल्में बनाई हैं। इनमें रेस सीरीज, अजब प्रेम की गजब कहानी, इश्क विश्क, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, फिदा और किस्मत कनेक्शन शामिल हैं। देखें बर्थडे पार्टी की तस्वीरें
रमेश तौरानी की पार्टी में गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे आमिर:वरुण धवन, मृणाल ठाकुर, सिद्धांत चतुर्वेदी समेत कई सितारे भी नजर आए