कंगना रनोट ने हाल ही में फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता पर संगीन आरोप लगाए हैं। कंगना ने कहा है कि मसाबा गुप्ता ने राम जन्मभूमि दर्शन में पहुंचने से ठीक अपने लेबल की साड़ी देने से इनकार कर दिया था। जबकि एक्ट्रेस वो साड़ी पहनकर इवेंट के लिए रवाना हो चुकी थीं। कंगना को इससे काफी अपमानित महसूस हुआ, जिसके बाद वो काफी रोई थीं। कंगना ने हाल ही में ऑफिशियल X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर इस वाकये का जिक्र करते हुए लिखा है, ‘डिजाइनर तब बहुत खुश होते हैं जब उनके कपड़े किसी सेलिब्रिटी पर दिखते हैं। क्या आपने कभी देखा कि मसाबा गुप्ता या उनके ब्रांड ने इन (मेरी) तस्वीरों को इस्तेमाल किया हो? ये तस्वीरें इंटरनेट पर हर जगह थीं। तो फिर उन्होंने इन्हें इस्तेमाल क्यों नहीं किया? या फिर स्टाइलिस्ट ने उन्हें टैग क्यों नहीं किया?’ आगे कंगना ने कहा, ‘उन दिनों मेरी फिल्म तेजस रिलीज होने वाली थी, इसलिए मैं राम जन्मभूमि के दर्शन के लिए जाना चाहती थी। मैंने उसी स्टाइलिस्ट से अनुरोध किया, जो मुझे तेजस के इवेंट्स के लिए स्टाइल कर रही थीं कि वे दर्शन यात्रा में भी मेरी मदद कर दें। (डिजाइनर को प्रोडक्शन हाउस ने हायर किया था)। मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि कई स्टाइलिस्ट और डिजाइनर मुझे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से बैन कर चुके हैं, लेकिन यह घटना मुझे सबसे ज्यादा दुख पहुंचा गई।’ आखिरी में कंगना ने कहा, ‘मसाबा ने प्रमोशन्स के लिए कपड़े स्टाइलिस्ट को भेजे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें बताया गया कि यह राम जन्मभूमि के लिए है, उन्होंने स्टाइलिस्ट से कह दिया कि उनके कपड़े इस्तेमाल न किए जाएं। स्टाइलिस्ट एक बहुत ही अच्छी और सच्ची महिला हैं। उन्हें बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई और उन्होंने चुपचाप मुझसे कहा कि मैं मसाबा या उनके ब्रांड को टैग न करूं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने वह साड़ी अपनी पैसों से खरीद ली है, ताकि मुझे बुरा न लगे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।’ ‘मैं तैयार हो चुकी थी और राम जन्मभूमि के लिए निकल भी चुकी थी। यह सब समझना मेरे लिए बहुत भारी था। इतनी नफरत, इतनी कड़वाहट, इतना पूर्वाग्रह, उफ, कितना बदसूरत। आज भी यह सब सोचकर मेरा दिल घबरा जाता है और तबीयत खराब सी हो जाती है।’ इससे पहले भी कंगना ने मसाबा पर लगाए आरोप कंगना का ये बयान तब सामने आया है, जब हाल ही में एआर रहमान ने कहा कि सांप्रदायिक कारणों से उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिलता। कंगना ने एआर रहमान के बयान की आलोचना की और कहा कि उनके साथ भी इंडस्ट्री में भेदभाव होता रहा है। एआर रहमान ने भी इमरजेंसी के लिए उनसे मिलने तक से इनकार कर दिया था। इसके साथ ही कंगना ने मसाबा गुप्ता पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था, ‘बड़े-बड़े डिजाइनर, जो कभी मुझे अपना कलेक्शन लॉन्च करने के लिए “फ्री फंड” जैसे कैंपेन में गिड़गिड़ाते थे और खुद को मेरा सबसे अच्छा दोस्त बताते थे, बाद में मेरे स्टाइलिस्ट को कपड़े देने से मना कर देते थे। फिर उन्होंने मुझसे बात करना भी बंद कर दिया और मेरे बारे में पोस्ट करना भी। लेकिन एक घटना मैं कभी नहीं भूल सकती। जब मैं राम जन्मभूमि के लिए मसाबा गुप्ता की साड़ी पहन रही थी, तो उन्होंने स्टाइलिस्ट से कह दिया कि मैं उनकी साड़ी में राम जन्मभूमि नहीं जा सकती।’ आगे कंगना ने कहा, ‘मैं तब तक लखनऊ से अयोध्या के लिए निकल चुकी थी, इसलिए कपड़े बदलना संभव नहीं था। मुझे इतना अपमानित और नीचा महसूस हुआ कि मैं चुपचाप अपनी कार में बैठकर रो पड़ी। बाद में, दूसरे डिजाइनरों की तरह, उन्होंने स्टाइलिस्ट से कह दिया कि आगे से उनका या उनके ब्रांड का नाम न लिया जाए।’ कंगना के आरोपों पर अब तक मसाबा गुप्ता का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
डिजाइनर मसाबा पर कंगना के संगीन आरोप:कहा- राम जन्मभूमि दर्शन में साड़ी देने से इनकार किया, सोचकर दिल घबरा जाता है, इतनी कड़वाहट-नफरत