56वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) आज से गोवा के पणजी में शुरू हो गया है। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, डायरेक्टर शेखर कपूर, तेलुगु एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण ने इफ्फी 2025 में वेव्स फिल्म बाजार का उद्घाटन किया है। 20-28 नवंबर तक चलने वाली इस फेस्टिवल में दुनिया भर की बेहतरीन फिल्में दिखाई जाएंगी। अनुपम खेर की 4 फिल्में की IFFI में स्क्रीनिंग इफ्फी 2025 में अनुपम खेर की 4 फिल्में प्रदर्शित होंगी, जिसे लेकर उन्होंने खुशी जताई है। एक्टर की जिन फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी, उनमें ‘तन्वी द ग्रेट’, ‘द बंगाल फाइल्स’, 1942 ए लव स्टोरी और ‘कैलरी’ शामिल हैं। ‘कैलरी’ एक कैनेडियन फिल्म है, जिसे इंडो-कैनेडियन फिल्ममेकर ईशा मरजारा ने लिखा और डायरेक्ट किया है, इसके साथ ही अनुपम की एक मास्टर क्लास भी यहां आयोजित की जाएगी जिस पर उन्होंने बात की है। अनुपम ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए इस पर खुशी जाहिर की और कहा- ‘जीवन में कुछ उपलब्धियां ऐसी होती हैं जो आपको विनम्र बनाती हैं और यह उनमें से एक है। मेरी तीन फिल्में यहां 56वें गोवा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जा रही हैं। मेरे द्वारा निर्देशित तन्वी द ग्रेट, विवेक अग्निहोत्री की बंगाल फाइल्स और इंटरनेशनल सेक्शन में कनाडाई फिल्म कैलरी। मैं यहां एक वर्कशॉप भी आयोजित कर रहा हूं। इसके अलावा, 1942; अ लव स्टोरी की एक स्पेशल स्क्रीनिंग भी है। 40 साल बाद भी, मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं।’ इससे पहले एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर भी इस बात की जानकारी साझा की थी। उन्होंने लिखा था- ‘उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस साल 56 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मुझे अपनी तीन फिल्मों के प्रदर्शन का सौभाग्य और सम्मान मिला है। भारतीय पैनोरमा सेक्शन में हमारी अपनी होम प्रोडक्शन तन्वी दे ग्रेट, विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स शामिल है और अंतर्राष्ट्रीय सेक्शन में मेरी एक खूबसूरत कनाडाई फिल्म कैलरी है। इसके अलावा मैं प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव में एक मास्टर क्लास भी कंडक्ट करूंगा। टॉपिक होगा ‘हार मानना कोई विकल्प नहीं है।’बहुत कम एक्टर्स को ऐसे फेस्टिवल में इतना विविध और महत्वपूर्ण काम प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। जहां सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है। मेरे 41 साल के करियर और 549 फिल्मों के बाद, यह निश्चित रूप से एक शानदार साल लग रहा है। तो आप सभी से गोवा में मिलते हैं! आइए सिनेमा की भावना का जश्न मनाएं।’
56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आगाज:अनुपम खेर की चार फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग, एक्टर बोले-सम्मानित महसूस कर रहा हूं