पूर्व अभिनेत्री सना खान हाल ही में एक्ट्रेस रश्मि देसाई के यूट्यूब चैनल पर अपने पति मुफ्ती अनस सैयद के साथ नजर आईं। इस बातचीत में सना ने अपनी शादी, बॉलीवुड छोड़ने के फैसले और उन अफवाहों पर खुलकर बात की, जिनमें कहा जाता रहा कि उन्हें इंडस्ट्री छोड़ने के लिए ‘ब्रेनवॉश’ किया गया। सना खान ने बताया कि उनकी शादी बेहद निजी और ‘टॉप सीक्रेट’ तरीके से हुई थी। उन्होंने कहा कि जब उनकी शादी तय हुई, तब उनके माता-पिता के अलावा किसी को दूल्हे का नाम तक नहीं पता था। यहां तक कि मेहंदी आर्टिस्ट ने भी जब दूल्हे का नाम पूछा, तो उन्होंने बताने से इनकार कर दिया। सना ने कहा कि वह उस वक्त अपनी जिंदगी के एक बड़े बदलाव से गुजर रही थीं और खुद को पूरी तरह बदल रही थीं। यह फैसला उनका अपना था और इस रास्ते पर उन्हें उनके पति अनस ने सही दिशा दिखाई। बॉलीवुड छोड़ने और हिजाब पहनने को लेकर उठे सवालों पर सना ने साफ कहा कि किसी को भी जबरदस्ती ब्रेनवॉश नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा- “लोग सोचते हैं कि पहले मैं बिना हिजाब के रहती थी और अचानक सब बदल गया, तो जरूर किसी ने मुझे ब्रेनवॉश किया होगा। लेकिन ऐसा नहीं है। जब तक आप खुद नहीं चाहते, कोई आपको नहीं बदल सकता। मैं शांति चाहती थी। इंसान को शोहरत, पैसा और रुतबा मिल सकता है, लेकिन आखिर में हर कोई सुकून ही चाहता है।” सना ने यह भी कहा कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री इसलिए छोड़ी क्योंकि जब आपका माहौल सही नहीं होता, तो आपके फैसले भी अक्सर गलत हो जाते हैं। आज वह अपने पति के साथ रिश्ते को सबसे ज्यादा अहमियत देती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी शादी का ज्यादातर खर्च अनस और उनके परिवार ने उठाया, जो आम तौर पर देखने को नहीं मिलता। गौरतलब है कि साल 2019 में सना खान ने कोरियोग्राफर मेल्विन लुईस के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। हालांकि, 2020 में उन्होंने उन पर धोखाधड़ी और घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए थे। सना ने दावा किया था कि मेल्विन ने उनके साथ मारपीट की थी और उनके पास इसके सबूत भी मौजूद हैं। अक्टूबर 2020 में सना खान ने इंस्टाग्राम के जरिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा था कि वह शोबिज की दुनिया को अलविदा कहकर इंसानियत की सेवा और अपने रब के बताए रास्ते पर चलना चाहती हैं। इसके एक महीने बाद नवंबर 2020 में उन्होंने सूरत में अनस सैयद से सादगी भरे समारोह में शादी की। फिलहाल सना खान दो बच्चों की मां हैं और अपने परिवार के साथ शांत और निजी जीवन बिता रही हैं।
हिजाब पहनने पर पूर्व एक्ट्रेस सना खान बोलीं:किसी ने मेरा ब्रेनवॉश नहीं किया, मेरे पति अनस ने मुझे सही रास्ता दिखाया