हर्ष मेहता संग डेटिंग की खबरों पर मलाइका का रिएक्शन:बोलीं- लोगों को बातें करना पसंद; एक्स अर्जुन कपूर को बताया लाइफ का अहम हिस्सा

मलाइका अरोड़ा को बीते साल डायमंड बिजनेसमैन हर्ष मेहता के साथ स्पॉट किया गया था, जिसके बाद उनकी लव लाइफ को लेकर अटकलें लगने लगी थी। अब एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर रिएक्शन दिया है। इसके अलावा उन्होंने एक्स बॉयफ्रेंड एक्टर अर्जुन कपूर को लेकर भी बात की है। द नम्रता जकारिया के शो में अर्जुन के बारे में बात करते हुए मलाइका ने कहा, “वह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। चाहे कुछ भी हो जाए मेरे लाइफ का अहम हिस्सा रहे हैं। मैं अपने अतीत या भविष्य के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती। इस बारे में पहले ही बहुत कुछ लिखा और दिखाया जा चुका है। मेरी निजी जिंदगी मीडिया के लिए फीडिंग ग्राउंड बन गई है।” जब होस्ट ने अर्जुन से ब्रेकअप के बाद हर्ष के बारे में पूछा तो इस पर मलाइका कहती हैं- “लोगों को बातें करना पसंद है। अगर आपको किसी के साथ स्पॉट किया जाता, आप बाहर जाते हैं तो यह एक डिस्कशन का प्वाइंट बन जाता है। मैं बिना वजह इन बातों को हवा नहीं देना चाहती। मैं ऐसा नहीं करना चाहती क्योंकि इससे वास्तव में कोई फायदा नहीं होगा। यकीन मानिए, मैं जब भी बाहर निकली हूं, चाहे वह कोई पुराना दोस्त हो, गे फ्रेंड हो, शादीशुदा दोस्त हो, कोई पुराना दोस्त हो, मैनेजर हो या कोई भी हो…मेरा नाम तुरंत उस इंसान से जुड़ जाता हैं। हम इस पर हंसते और मजाक बनाते हैं।” बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में मुंबई में एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में मलाइका को डायमंड बिजनेसमैन हर्ष मेहता के साथ देखा गया था। 33 साल के हर्ष उसके बाद एक-दो और मौकों पर मलाइका के आसपास नजर आए। सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर कयास लगाया जाने लगा। कुछ रिपोर्ट्स ने ये तक लिखा कि अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका हर्ष को डेट कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *