स्टेबिन बेन ने किया सलमान का शुक्रिया अदा:वेडिंग रिसेप्शन में आने पर सिंगर ने लिखा- भाईजान आप अपने वादे के पक्के हैं

कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन के वेडिंग रिसेप्शन में कई सेलेब्स ने शिरकत की थी। रिसेप्शन में सलमान खान की एंट्री ने सबका ध्यान खींचा था। वहीं शुक्रवार को स्टेबिन ने रिसेप्शन में शामिल होने के लिए सलमान खान का आभार जताया। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर सलमान के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, “सलमान खान आप अपने वादे के पक्के, सबसे बड़े सुपरस्टार, लेकिन हमेशा अपने लोगों के लिए मौजूद रहने वाले। आपका प्यार और आशीर्वाद मेरे लिए बहुत मायने रखता है। धन्यवाद भाईजान। आपसे बहुत प्यार है।” नूपुर-स्टेबिन की शादी का रिसेप्शन स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन की शादी का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन मंगलवार को मुंबई में हुआ। इस मौके पर सलमान खान, मौनी रॉय, दिशा पटानी और फराह खान समेत कई सेलेब्रिटीज कपल को बधाई देने पहुंचे। रिसेप्शन में पहुंचते ही स्टेबिन और नूपुर ने सलमान का गर्मजोशी से स्वागत किया। सलमान ने फंक्शन के दौरान कपल को बधाई दी और उनसे बातचीत भी की। देखिए नूपुर-स्टेबिन के रिसेप्शन की तस्वीरें- उदयपुर में हुई स्टेबिन-नूपुर की शादी
नूपुर और स्टेबिन ने हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी। यह शादी रैफल्स होटल/फेयरमोंट पैलेस में हुई, जिसमें दो अलग-अलग संस्कृतियों की झलक देखने को मिली। 10 जनवरी 2026 को कपल ने पहले क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की, जहां नूपुर सफेद गाउन और स्टेबिन सफेद सूट में नजर आए। इसके अगले दिन, 11 जनवरी को दोनों ने पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए। हिंदू रीति-रिवाजों वाली शादी में नूपुर ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया लाल-पीच लहंगा पहना, जबकि स्टेबिन बेज रंग की शेरवानी में दिखे थे। शादी में दिशा पाटनी, मौनी रॉय, बी प्राक और अन्य सेलेब शामिल हुए थे। देखिए नूपुर-स्टेबिन की शादी की तस्वीरें- नूपुर ने म्यूजिक वीडियो से एक्टिंग डेब्यू किया था नूपुर के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में बी प्राक के म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इसमें उनके अपोजिट अक्षय कुमार नजर आए थे। उसके बाद 2021 में दोनों का साथ में फिलहाल 2: मोहब्बत एल्बम आया था। बड़े पर्दे पर नूपुर ने साल 2023 में तेलुगु फिल्म टाइगर नागेश्वर राव से डेब्यू किया। उसी साल हॉटस्टार पर उनका शो पॉप कौन? भी रिलीज हुआ था। अब साल 2026 में नूपुर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म नूरानी चेहरा से अपना डेब्यू करने वाली हैं। वहीं, स्टेबिन म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। म्यूजिक फील्ड में वह साल 2018 से एक्टिव हैं। उन्होंने थोड़ा थोड़ा प्यार, बारिश बन जाना, रुला के गया इश्क और मेरा महबूब जैसे गाने गाए हैं। साथ ही उन्होंने शिमला मिर्ची, सेल्फी और जर्सी जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *