सोल्जर’ के 25 साल बाद प्रीति-बॉबी देओल का रीयूनियन:मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में गले मिलते आए नजर, एक्टर की पत्नी भी रहीं मौजूद

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में शनिवार को कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए। इस दौरान एक्टर बॉबी देओल और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी नजर आए। जैसे ही दोनों ने एक-दूसरे को देखा तो गले मिल गए। अब इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही प्रीति जिंटा और बॉबी देओल आमने-सामने आते हैं तो दोनों खुशी-खुशी एक-दूसरे को गले लगाते हैं। इस दौरान बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल पीछे खड़ी होकर दोनों को देख रही होती हैं, तभी प्रीति जिंटा उनसे भी मिलती हैं और उनका हाथ पकड़कर पैपराजी के सामने पोज देने के लिए कहती हैं। इसके बाद तीनों मिलकर कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज देते हैं। प्रीति के इस मिलनसार व्यवहार की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा, मुझे नहीं लगता कि कोई प्रीति से नफरत कर सकता है, वह बहुत प्यारी हैं। वहीं कई लोगों ने तो फिल्म ‘सोल्जर 2’ की डिमांड भी कर डाली। बॉबी और प्रीति सोल्जर फिल्म में आए थे नजर
बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की जोड़ी साल 1998 में आई फिल्म सोल्जर में नजर आई थी। यह फिल्म उस साल ‘कुछ कुछ होता है’ के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। वहीं, प्रीति सनी देओल के साथ ‘लाहौर 1947’ से वापसी करने वाली हैं। जबकि बॉबी हाल ही में आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *