एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन ने साइबर बुलिंग को लेकर केरल की साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की 20 साल की एक युवती उनके और उनके परिवार के बारे में सोशल मीडिया पर गलत और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर रही थी। अनुपमा ने कहा कि युवती ने कई फेक इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर उनके नाम पर झूठी बातें और भड़काऊ कमेंट्स फैलाए। अनुपमा ने आधिकारिक बयान में बताया, “कुछ दिन पहले मैंने देखा कि एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल मेरे, मेरे परिवार और मेरे दोस्तों के बारे में बेहद गलत और भ्रामक बातें पोस्ट कर रही है। इन पोस्ट्स में मोर्फ की हुई तस्वीरें और झूठे आरोप लगाए गए थे। यह देखना बहुत परेशान करने वाला था।” एक्ट्रेस ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत अधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने कहा, “जानकारी मिलते ही मैंने शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और उनकी मदद से आरोपी की पहचान हो गई।” अनुपमा ने आरोपी की पहचान उजागर नहीं करने का फैसला किया कानूनी कार्रवाई की पुष्टि करते हुए अनुपमा ने कहा कि उन्होंने आरोपी की पहचान उजागर नहीं करने का फैसला किया है क्योंकि वह उम्र में छोटी है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद उस युवती के भविष्य या मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंचाना नहीं है। ऑनलाइन अब्यूज पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “सिर्फ स्मार्टफोन रखने या सोशल मीडिया इस्तेमाल करने से किसी को भी दूसरों को ट्रोल करने, बदनाम करने या नफरत फैलाने का अधिकार नहीं मिलता। हर ऑनलाइन एक्टिविटी का रिकॉर्ड रहता है और जवाबदेही तय की जाएगी। हमने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और जिसने ऐसा किया है, उसे रिजल्ट फेस करना ही पड़ेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि एक्टर या पब्लिक फिगर होना किसी के अधिकार नहीं छीनता। साइबर बुलिंग एक क्राइम है और इसके लिए जवाबदेही जरूरी है। बता दें कि अनुपमा ने 2015 में मलयालम फिल्म प्रेमम से डेब्यू किया था। इसके बाद वह कोडी, ए ए, तेज आई लव यू, वुन्नाधि ओकाटे जिंदगी, शतमानं भवति, ड्रैगन, ईगल और बटरफ्लाई जैसी फिल्मों में नजर आईं।
साइबर बुलिंग का शिकार हुईं अनुपमा परमेश्वरन:एक्ट्रेस ने साइबर क्राइम पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, 20 साल की युवती पर लगा आरोप