सनी देओल ने दी थी पैप्स को गाली:फोटोग्राफर वरिंदर चावला बोले- वो जया बच्चन की तरह गुस्सैल, हमारी क्या गलती, हम काम ही कर रहे थे

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के कुछ दिनों पहले सनी देओल, पैप्स पर भड़क गए थे। दरअसल, धर्मेंद्र हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे थे। इस दौरान कई पैप्स उनके घर के बाहर मौजूद थे। घर से निकलते हुए एक रोज सनी देओल पैप्स पर भड़क गए और गाली-गलौज की। अब पैपराजी वरिंदर चावला ने उस विवाद पर सफाई दी है। उनका कहना है कि सनी देओल भी जया बच्चन की तरह गुस्सैल हैं। वरिंदर चावला ने हाल ही में सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में सनी देओल की गाली-गलौज पर सफाई देते हुए कहा, ‘सनी पाजी भी जया बच्चन की ही तरह गुस्से वाले इंसान हैं। धरम जी के कितने हिंदुस्तानी फैंस हैं, कितने उनसे प्यार करते हैं। जो वहां पैप्स थे, जो मीडिया वाले थे, पहली बात तो ये कि वो उनके घर से कम से कम 20-30 फुट दूर थे। वो अपना काम ही कर रहे थे।’ आगे उन्होंने कहा, ‘पैप्स उनके जो फॉलोवर्स हैं, उन्हें दिखाना चाहते थे कि एक इतना बड़ा सेलिब्रिटी है हिंदुस्तान का, उसको मिलने बॉलीवुड के कितने लोग आ रहे हैं। कितना उन सबके दिल में प्यार है या रिस्पेक्ट है। ये कोई पहली बार तो नहीं कर रहे। हमेशा से करते आए हैं। धरम जी का हॉस्पिटल से जो वीडियो लीक हुआ, वो किसी पैप्स की गलती तो नहीं थी। इंटरनली आपकी क्या प्रॉब्लम है भगवान जाने, आप बाहर आकर वो गुस्सा निकालोगे? जिसका जो दिल करता है इधर आकर गुस्सा निकाल देता है। क्या गलती थी हमारी, हम तो काम ही कर रहे थे। इंटरव्यू के दौरान वरिंदर चावला ने ये भी कहा है कि जब धर्मेंद्र की रिकवरी का स्टेटमेंट सनी की पीआर टीम की तरफ से आया तो उन्होंने उसे भी पोस्ट किया था। सनी देओल को अगर प्राइवेसी चाहिए थी, तो वो पीआर टीम से ये खबर भिजवा सकते थे, उन्हें गाली देने की जरुरत नहीं थी। वरिंदर चावला ने कहा है कि सनी देओल द्वारा अपशब्द कहे जाने के बाद उन्होंने तुरंत अपनी टीम के सभी फोटोग्राफर्स को उनके घर के बाहर से हटवा दिया था। साथ ही उन्होंने एक पोस्ट कर इसकी घोषणा भी की थी कि वो अब घर के बाहर से कवरेज नहीं करेंगे। क्या था पूरा मामला? धर्मेंद्र को 10 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। 12 नवंबर को वो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे थे। हेल्थ कवरेज के लिए धर्मेंद्र के घर के बाहर मीडिया और पैपराजी की भीड़ थी। इस दौरान सनी देओल घर से बाहर आए और उन्होंने गालियां दीं। उन्होंने गुस्से में हाथ जोड़कर कहा था, “आपके घर में भी मां-बाप हैं, आपको शर्म नहीं आती?” धर्मेंद्र के निधन के बाद हरिद्वार में उनकी अस्थियां विसर्जित की गई थीं। तब भी सनी देओल ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे एक कैमरामैन से बदसलूकी की थी। उन्होंने कैमरा छीना और कहा, ‘क्या आप लोगों ने शर्म बेच खाई है। पैसे चाहिए तुझे, कितने पैसे चाहिए?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *