शाहरुख की गाड़ी का लड़की ने पीछा किया:हाय बोलने के लिए एक्टर के रॉल्स रॉयस का ऑटो से पीछा करते दिखी, वीडियो वायरल

शाहरुख खान के प्रति फैंस की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। किंग खान की एक झलक पाने के लिए उनके चाहने वाले हर हद पार करने को तैयार रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो फैंस मुंबई की सड़कों पर शाहरुख खान की कार का पीछा करते नजर आ रहे हैं। सामने आए वीडियो में अभिनव सक्सेना नाम का का फैन अपनी फीमेल फ्रेंड नताश जगेतिया के साथ मुंबई की सड़कों पर शाहरुख खान की कार का पीछा करते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को खुद अभिनव ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मैं तेरा हाय रे जबरा ओये रे जबरा फैन हो गया,” और अपनी दोस्त नताशा को टैग किया। वीडियो में नताशा ऑटो ड्राइवर से कहती सुनाई देती हैं, “थोड़ा आगे लो, मैं शाहरुख को हाय करूंगी। आप इन्हीं के बगल में रखना, मैं किसी के लिए ये नहीं करती।” एक्टर की सिक्योरिटी देख ऑटो रिक्शा वाला थोड़ा झिझकता है, जिसके बाद इसके बाद वह मजाकिया अंदाज में कहती हैं, “मेरे पापा कलेक्टर हैं।” वहीं अभिनव खुद को दिल्ली का रहने वाला बताते हैं। दोनों फैंस शाहरुख खान की सिक्योरिटी टीम को रिकॉर्ड करते हुए उनकी रॉल्स-रॉयस कार के बिल्कुल पास तक पहुंच जाते हैं और सुपरस्टार को ‘हाय’ कहते हैं। हालांकि, कार के शीशों पर लगे ब्लैक कवर की वजह से उन्हें शाहरुख की एक झलक भी नसीब नहीं होती। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर यूजर्स जमकर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग’ को लेकर सुर्खियों में हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का फर्स्ट लुक पिछले साल उनके 60वें जन्मदिन पर जारी किया गया था। ‘किंग’ 2026 में रिलीज होगी और इसमें दीपिका पादुकोण, सुहाना खान, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा जैसे सितारे नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *