शादी के 14 साल बाद जय भानुशाली-माही विज हुए अलग:इंस्टाग्राम पर दी जानकारी, बोले- इस कहानी में कोई विलेन नहीं है

टीवी एक्टर जय भानुशाली और एक्ट्रेस माही विज ने अलग होने का फैसला किया है। इस फैसले की जानकारी जय ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने एक आधिकारिक बयान शेयर कर इस फैसले की पुष्टि की। रविवार को जय और माही ने इंस्टाग्राम पर एक साझा बयान पोस्ट किया। इसमें कहा गया, “आज हम जिंदगी के सफर में अलग रास्ते चुन रहे हैं, लेकिन हम एक-दूसरे का साथ देना जारी रखेंगे। शांति, आगे बढ़ना, दयालुता और इंसानियत हमेशा से हमारी सोच का हिस्सा रही है।” बयान में दोनों ने अपने बच्चों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “हमारे बच्चों तारा, खुशी और राजवीर के लिए हम अच्छे माता-पिता और अच्छे दोस्त बने रहेंगे। उनके लिए जो सही होगा, वह करने की पूरी कोशिश करेंगे।” जय और माही ने साफ किया कि इस फैसले में किसी तरह की नेगेटिविटी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस कहानी में कोई विलेन नहीं है। दोनों ने लोगों से अपील की कि किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले पूरे स्टेटमेंट को समझें। बयान के आखिर में जय ने कहा कि वह और माही आगे भी एक-दूसरे का सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा, “हम एक-दूसरे को सपोर्ट करते रहेंगे और दोस्त बने रहेंगे। हम आप सभी से समझदारी और सम्मान की उम्मीद करते हैं।” साल 2011 में हुई थी जय और माही की शादी जय और माही की शादी साल 2011 में हुई थी। दोनों ने 2017 में अपने हाउस हेल्प के बच्चों राजवीर और खुशी को गोद लिया था। इसके 2 साल बाद साल 2019 में माही ने बेटी तारा को जन्म दिया। बता दें कि जय और माही टीवी इंडस्ट्री के फेमस कलाकार हैं। दोनों ने कई फेमस टीवी शो में काम किया है और कुछ प्रोजेक्ट्स में साथ भी नजर आए हैं। साल 2013 में उन्होंने डांस रियलिटी शो नच बलिए 5 में हिस्सा लिया था। इसके बाद 2016 में दोनों खतरों के खिलाड़ी 7 में एक ही सीजन के प्रतियोगी रहे। कयामत, डांस इंडिया डांस और बिग बॉस 15 जैसे शो में जय नजर आ चुके हैं। वहीं माही ने लागी तुझसे लगन, बालिका वधू और तेरी मेरी लव स्टोरीज जैसे शो में काम किया है। माही विज से अलग होने की घोषणा करने के बाद जय भानुशाली गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *