वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मिले पलाश मुछाल:साधना में बैठे, राधा नाम का जाप किया; सोशल मीडिया पर 7 दिसंबर को शादी की अटकलें

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ शादी टलने के बाद म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल 2 नवंबर को वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। वे साधना में बैठे। प्रवचन में राधा नाम का जाप किया। मास्क लगाए बैठे पलाश ने जपने वाली माला गले में पहनी थी। इस दौरान प्रेमानंद महाराज के शिष्य नवल नागरी, अन्य भक्तों के सवाल दोहराते रहे। जिनका जवाब संत प्रेमानंद महाराज दे रहे थे। पलाश ने उनसे कोई सवाल नहीं पूछा। मुंबई एयरपोर्ट पर ब्लैक आउटफिट में दिखे थे
स्मृति मंधाना से शादी पोस्टपोन होने के बाद पलाश को पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर ऑल ब्लैक लुक में स्पॉट किया गया था। इसके बाद वे प्रेमानंद महाराज के आश्रम में दिखाई दिए। उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्लैक जैकेट पहनी थी। सोशल मीडिया पर 7 दिसंबर को शादी की अटकलें
सोशल मीडिया पर ​​पलाश और स्मृति की शादी की नई डेट को लेकर रूमर्स चल रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि दोनों 7 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस शादी में दोनों के परिवार वाले ही शामिल होंगे। हालांकि, स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने कहा- मुझे इन अफवाहों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल यह शादी पोस्टपोन है। मिस्ट्री गर्ल ने कहा था- पलाश ने चीटिंग नहीं की
क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल की शादी टलने के बाद सामने आई मिस्ट्री गर्ल ने एक पोस्ट करते हुए साफ किया था कि पलाश ने चीटिंग नहीं की है। दूसरी ओर पलाश मुछाल की कजिन नीति टाक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था- प्लीज अफवाहें न फैलाएं। स्मृति-पलाश की शादी जल्द ही होगी। स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी टलने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच मैरी डि’कोस्टा नाम की युवती के साथ पलाश की एक चैट सामने आई थी। उस चैट को लेकर मैरी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था- मैं हाल ही में सामने आई चैट के बारे में कुछ बातें साफ करना चाहती हूं। चैट 29 अप्रैल से 30 मई 2025 के बीच हुई थी, इसलिए हमारा कॉन्टैक्ट सिर्फ एक महीने तक रहा। इंस्टाग्राम पर लिखा था- पलाश से कभी नहीं मिली
मैरी डि’कोस्टा ने इंस्टाग्राम पर लिखा- मैं पलाश से कभी नहीं मिली। लोग मुझे कह रहे हैं कि ये सब अब क्यों सामने ला रही हो लेकिन सच तो यह है कि मैंने जुलाई में ही पलाश को एक्सपोज कर दिया था। तब उसे कोई नहीं जानता था इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया। सब मुझे कोरियोग्राफर समझ रहे हैं। मैं कौन हूं, इस बारे में भी बहुत कन्फ्यूजन रहा है। मैं कोरियोग्राफर नहीं हूं। मैं वो इंसान नहीं हूं, जिसके साथ मिलकर पलाश ने चीटिंग की है। चीजें मिक्स हो रही हैं, मैं नहीं चाहती कि लोग गलत बातें मान लें। मैरी डि’कोस्टा ने लिखा था- क्रिकेट को पसंद करती हूं
मैरी ने पोस्ट में लिखा- मैं क्रिकेट को फॉलो करती हूं और स्मृति मंधाना को बहुत पसंद करती हूं। मैं कभी किसी दूसरी औरत को इस तरह दुख नहीं पहुंचाऊंगी। इसलिए मुझे लगा कि सच बताना चाहिए। मुझे इस तरह के रिएक्शन की उम्मीद नहीं थी। मुझे अपना अकाउंट प्राइवेट करना पड़ा। मैं नफरत बर्दाश्त नहीं कर सकती। सोचा नहीं था कि मुझे यह सब झेलना पड़ेगा। मैं सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि अफवाहें या कोई भी गुमराह करने वाली मनगढ़ंत बातें फैलाने से बचें। प्लीज मेरी फोटो का इस्तेमाल न करें। ये खबर भी पढ़ें… पलाश-स्मृति वेडिंग मिस्ट्री गर्ल की एंट्री भारतीय महिला क्रिकेटर टीम की मेंबर स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल की शादी पोस्टपोन होने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच मैरी डि’कोस्टा नाम की युवती के साथ पलाश का एक चैट सामने आया है। बाद में मैरी डि’कोस्टा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट कर दी और अकाउंट को प्राइवेट कर लिया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *