विजय थलापति की आखिरी फिल्म के लिए फैंस की दीवानगी:एडवांस बुकिंग में जन नायकन के टिकट 2 हजार रुपए तक बिके

साउथ एक्टर विजय थलापति की फिल्म जन नायकन, पोंगल के मौके पर 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ये एक्टर के करियर की आखिरी फिल्म होगी। फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। कर्नाटक में ‘जन नायकन’ के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, और सुबह के शो के अधिकांश टिकट पहले ही बिक चुके हैं। वहीं, बेंगलुरु में तमिल फिल्म के स्पेशल मॉर्निंग शो के टिकट दो हजार रुपए तक में बिके हैं। कई जगहों पर टिकट का दाम एक हजार तक भी रहा। बेंगलुरू के मुकुंदा थिएटर में फिल्म के रिलीज वाले दिन सुबह 6:30 बजे का शो है, जिसकी टिकट की कीमत 1800 और 2000 है। टिकट बुकिंग साइट BookMyShow पर सभी टिकट बिक चुके हैं। वहीं, तमिलनाडु में जन नायकन के लिए बुकिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है, और सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्ममेकर्स अभी भी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन (CBFC) से सेंसर सर्टिफिकेट का इंतजार कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, सीबीएफसी ने फिल्म में कुछ बदलाव सुझाए हैं। फिलहाल, कर्नाटक, केरल और ओवरसीज में फिल्म की बुकिंग शुरू हो चुकी है। बता दें कि एक्टर थलापति विजय ने 28 दिसंबर को 33 साल लंबे एक्टिंग करियर से संन्यास लेने का ऐलान किया था। विजय ने यह घोषणा को मलेशिया में डायरेक्टर एच. विनोद की फिल्म जन नायकन के ऑडियो लॉन्च के दौरान की। वह इस समय 51 साल के हैं और जन नायकन उनकी आखिरी फिल्म होगी। मंच से उन्होंने कहा कि अब वह पूरी तरह राजनीति पर ध्यान देंगे। उन्होंने बताया कि पिछले साल उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम बनाई थी और अब उनकी पार्टी 2026 में होने वाला तमिलनाडु विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगी। फैंस को संबोधित करते हुए विजय ने कहा था- “मेरे लिए एक ही बात मायने रखती है। लोग मेरे लिए थिएटर आते हैं और लाइन में खड़े होते हैं। इसलिए मैं अगले 30–33 साल उनके लिए खड़ा रहना चाहता हूं। अपने इन्हीं फैंस के लिए मैं सिनेमा से संन्यास ले रहा हूं।” विजय की करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 10 साल की उम्र में तमिल फिल्म वेट्री से बाल कलाकार के तौर पर की थी। 18 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म नालैया थीरपू (1992) से बतौर हीरो डेब्यू किया था। अब तक 68 फिल्मों में काम करने वाले विजय ने अपने करियर में ‘मास्टर’ और ‘थेरी’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं। विजय की आखिरी फिल्म जन नायकन उनके करियर की 69वीं फिल्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *