वर्ल्डकप से पहले बाबर-शाहीन की पाकिस्तानी टीम में वापसी:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैच खेलेंगे; 29 जनवरी को पहला मैच

वर्ल्ड कप से पहले अनुभवी बैटर बाबर आजम और पेसर शाहीन शाह अफरीदी की पाकिस्तान की टी-20 टीम में वापसी हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को बताया कि ये दोनों सीनियर प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 जनवरी से शुरू हो रही 3 मैचौं की टी-20 सीरीज में हिस्सा लेंगे। बाबर-शाहीन के आने से वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी टीम को मजबूती मिलेगी। टीम को 7 फरवरी को नीदरलैंड से पहला मैच खेलना है। 28 जनवरी को पाकिस्तान पहुंचेगी कंगारू टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम 28 जनवरी को पाकिस्तान पहुंचेगी। पाकिस्तानी सरजमीं पर यह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी T20 सीरीज होगी। इससे पहले अप्रैल 2022 में सिर्फ एक T20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था। सिलेक्टर्स ने वर्ल्ड कप टीम जारी नहीं की
पाकिस्तान चयनकर्ताओं ने अब तक वर्ल्ड कप के लिए अंतिम टीम की घोषणा नहीं की है। बोर्ड के टूर्नामेंट से हटने की अटकलें भी चल रही हैं, जो भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश बोर्ड के रुख से जुड़ी बताई जा रही हैं। बाबर-शाहीन श्रीलंका दौरे से बाहर थे
बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज से बाहर रखा गया था। 3 मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। सीरीज का पहला मैच श्रीलंका ने 14 रनों से जीता था। जबकि तीसरे मैच में पाकिस्तान ने 6 विकेट की जीत हासिल की। दूसरा मैच रद्द कर दिया गया था। पाकिस्तान का T20 स्क्वॉड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर अजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक। —————————————————- वर्ल्डकप टीम से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… मिल्ने चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर, काइल जैमीसन न्यूजीलैंड टीम में शामिल न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह काइल जैमीसन को न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। मिल्ने को यह चोट SA20 लीग में पिछले रविवार MI केप टाउन के खिलाफ सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओर से खेलते हुए लगी थी। स्कैन में चोट के गंभीर होने की पुष्टि हुई, जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *