रोहित शर्मा फिर ICC वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को पीछे छोड़कर टॉप पोजिशन हासिल की। रोहित ने 25 अक्टूबर के बाद से कोई मैच नहीं खेला, उन्हें मिचेल के इंजर्ड होने का फायदा मिला। इंजरी के कारण वे न्यूजीलैंड के 2 वनडे नहीं खेल सके, जिसके चलते उनकी रैंकिंग कम हो गई। रोहित ने इससे पहले 29 अक्टूबर को पहली बार टॉप पोजिशन हासिल की था। रोहित 38 साल 182 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करके वनडे रैंकिंग में सबसे उम्रदराज नंबर-1 बल्लेबाज बने थे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था, जो 38 साल 73 दिन की उम्र में नंबर-1 बने थे। लेकिन, मिचेल ने पिछले सप्ताह उन्हें दूसरे नंबर पर धकेल दिया था। बैटर्स रैकिंग के टॉप-10 में 4 भारतीय
वनडे बैटिंग रैंकिंग में अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग 764 की है। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल अब नंबर चार पर हैं। विराट कोहली इस वक्त नंबर 5 पर हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम 722 पॉइंट्स के साथ नंबर 6 और आयरलैंड के हैरी टैक्टर 708 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-7 पर हैं। टॉप-10 में चार भारतीय शामिल हैं। राशिद खान पहले नंबर पर बरकरार
बॉलर्स रैंकिंग में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को एक स्थान का नुकसान हुआ। वे छठे से सातवें नंबर पर पहुंच गए। टॉप-5 में कोई बदलाव नहीं हुआ। अफगानिस्तान के राशिद खान नंबर-1 और इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर नंबर-2 पर बरकरार हैं। रजा टॉप टी-20 ऑलराउंडर
जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा को उनके दमदार फॉर्म का तोहफा मिला है। उन्हें ICC टी-20 रैंकिंग में ऑलराउंडर्स की सूची में पहला स्थान मिला। रजा हाल ही में श्रीलंका और मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ चल रही ट्राई-सीरीज में शानदार लय में नजर आए। उन्होंने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ 37 रन बनाए और 9 विकेट से मिली हार के बावजूद चार किफायती ओवर डालकर अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया। ———————- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… पाकिस्तान से भी कमजोर हुई टीम इंडिया:93 साल में पहली बार 400 रन की हार साउथ अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत का 2-0 से सफाया कर दिया है। गुवाहाटी टेस्ट के पांचवें दिन 549 रन के टारगेट का पीछा कर रही भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 140 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने मैच 408 रन से जीत लिया। भारत 93 साल के अपने टेस्ट इतिहास में पहली बार 400 रनों से ज्यादा के अंतर से हारा है। पढ़ें पूरी खबर…
रोहित शर्मा बिना खेले फिर वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज:डेरिल मिचेल को पीछे छोड़ा, टॉप-10 में चार भारतीय